scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Latest Jokes: जब गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंच गया बॉयफ्रेंड, फिर हुआ कुछ ऐसा....

Jokes in Hindi
  • 1/9

जीवन में कई बार हम मुश्किलों में इतना फंस जाते हैं कि हंसना और मुस्कुराना मानों भूल ही जाते हैं. ऐसे में कई बार जोक्स पढ़कर हम बहुत हल्का महसूस करने लगते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ बहुत ही मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Jokes
  • 2/9

शादी में दुल्हन का बॉयफ्रेंड भी आया था.
दुल्हन के पिता- आप कौन हैं?
बॉयफ्रेंड- जी मैं सेमी फाइनल में फेल हो गया था ,फाइनल देखने आया हूं.

Funny Jokes
  • 3/9

टीटू- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे. उन दोनों में प्यार हो गया फिर भी उनकी शादी नहीं हुई .
शीटू- क्यों नहीं हुई शादी?
टीटू- क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है.

Advertisement
Funny Jokes
  • 4/9

ससुर का इलाज दामाद कर रहा था,
ऑपरेशन से पहले ससुर जी बोले देख लो, बेटे में जानता हूं कि तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे,
अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी
फिर ऑपरेशन सफल रहा.

Chutkule
  • 5/9

गोलू- तुम ऑपरेशन कराये बिना ही अस्पताल से क्यों भाग आये?
मोलू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा, ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है.
गोलू- तो इस में डरने वाली कौन सी बात है, सही तो कह रही थी नर्स.
मोलू- वो मुझ से नहीं डाक्टर से कह रही थी.

Viral Memes
  • 6/9

चोलू जब भी कपड़े धोने लगता तब बारिश हो जाती,
एक दिन धूप निकल आयी तो गटरू भागा-भागा सर्फ लेने गया
रास्ते में ही बादल गर्जने लगे,
चोलू आसमान को देखकर बोला- मैं तो नमकीन लेने जा रहा था.

Most Viral Memes
  • 7/9

राहुल घर से डांट खाता हुआ स्कूल की ओर जा रहा था,
रास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते हो?
राहुल- नहीं, स्कूल ड्रेस पहनकर तेरे बाप की बारात में जा रहा हूं.

Social Media Memes
  • 8/9

पति-पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ
पत्नी अपना घर छोड़कर मायके चली गई,
वो इतने गुस्से में थी कि पति को रास्ते से ही मैसेज किया-
अब अपने फोन से मेरा नम्बर भी डिलीट कर देना,
पति ने रिप्लाई किया- Who Is This?

Instagram Memes
  • 9/9

डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement