टीटू सड़क पर जा रहा था,
तभी एक चिडि़या उसके सिर पर बीट करके उड़ गई.
रुमाल से सिर साफ करते हुए टीटू बोला- भगवान का लाख लाख शुक्र है कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया.
बीवी ने नया सिम खरीदा और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी.
वह किचन में गई और पति को फोन किया.
बीवी- हैलो डार्लिंग.
पति (धीरे से बोलते हुए)- तुम बाद में फोन करना,
अभी चुड़ैल किचन में है.
मन्नू- सर, मैं आपकी बेटी से 20 साल से प्यार करता हूं.
चोलू के पिता - तो अब क्या चाहते हो?
मन्नू - शादी
चोलू के पिता - थैंक गॉड, मैंने सोचा तुम शायद पेंशन चाहते हो.
पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा होता है.
पति गुस्से से- तेरी जैसी 36 मिलेंगी.
पत्नी हंसकर- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए?
कर्मचारी - सर बहुत ठंड है, क्या आज ऑफिस आना है?
बॉस - खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है... मुझसे या पत्नी से?
कर्मचारी - ठीक है सर... मैं आ रहा हूं.
आज भी हमारे देश में
'तू प्यार है, किसी और का,
तुझे चाहता कोई और है'
यह गाना सुनकर 10 में से 8 लड़के तो जज्बाती हो ही जाते हैं.
बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है?
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)