scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: नौकरी के पहले दिन सोडा और चखना लेकर ऑफिस क्यों पहुंचा कर्मचारी, जानकर लगाएंगे ठहाके

Jokes
  • 1/9

हंसने खुश रहने से मन का बोझ हल्का हो जाता है. हंसने से मन थोड़ा शांत होता है, जिससे अपने जीवन में सही फैसले ले सकते हैं. तो आइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

Jokes
  • 2/9

नौकरी के ऑर्डर में लिखा था कि कंपनी की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा,
कर्मचारी इतना भोला था कि ज्वॉइनिंग के पहलेे ही दिन सुबह सोडा लेकर ऑफिस पहुंच गया.

Hindi Jokes
  • 3/9

एक औरत थाली लेकर मंदिर जा रही थी
अचानक एक आदमी आता है और बोलता है
आदमी- बहन जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं ना ?
औरत- हां तो
आदमी- आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है
औरत- मेरे को क्या
आदमी- लेकिन वो तो आपकी बेटी है
औरत- तो फिर तेरे को क्या?
 

Advertisement
Majedar Chutkule
  • 4/9

मोहल्ले में चोरी हो गई सभी लोग परेशान थे
आखिर किस ने की यह चोरी?
तब जासूस टिल्लू ने जाकर सबको बताया
कि यह काम किसी चोर का लगता है.

Funny Jokes
  • 5/9

बरसात क मौसम सभी को मुबारक हो,
आप बारिश में नहाने जाओंगे…
पानी को छप छपाओंगे…
नाचोगे…
गाओगे…
कुदोगे…
ठीक है, करो..
क्यों कि हर “मेढक” बारिश में ऐसा ही करता है.

Viral Memes
  • 6/9

एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया 
पुलिसवाला- रुको. 
औरत- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं.
पुलिसवाला- अहा! इस दिन के इंतज़ार में तो मैं कई सालों से था, चलो, अब लिखो मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी, 100 बार.

Majedar Chutkule
  • 7/9

टीटू- ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है, मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है.
मोटू- वो कैसे? 
टीटू- मैंने कहा… आई लव यू, तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं.
 

Chutkule
  • 8/9

टीचर- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नहीं रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जाएंगे.
स्टूडेंट- सर, उस दिन कॉलेज में पढ़ने आना होगा या नहीं?

Jokes in Hindi
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement