scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: भालू का शिकार होते-होते ऐसे बचा चिंटू, तरीका जानकर खूब हंसेंगे आप

Viral Jokes
  • 1/9

हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे मानसिक बीमारियां दूर रहती हैं. हंसने-हंसाने और ठहाके लगाने के लिए आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले.

Chutkule
  • 2/9

> बैंक लूटने के बाद... 
डाकू- तुमने मुझे देखा
कलर्क- हां
डाकून ने कलर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी...

Jokes
  • 3/9

> सरकार ने फरमान जारी किया
चालक, पुरुष हो या स्त्री टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी...
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे...
पति ने एक्टिवा बेच दी.

Advertisement
Jokes in Hindi
  • 4/9

> पत्नी ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
पत्नी खुश हो के अपने पति से-  मुझे Rs..500 दो, में 50 साड़ी खरीदूंगी.
पति- अरी ओ बीरबल की मां, प्रैस करने वाले की दुकान है वो.

Joke
  • 5/9

> घर वाले मुझे
सुबह-सुबह ऐसे उठाते है
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूं.

Jokes 2023
  • 6/9

> चिंटू जंगल से जा रहा था...अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया.
भालू - अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.

Chutkule in Hindi
  • 7/9

> ट्रेन में पढ़ी जाने वाली किताबें…
1AC- बिजनेस मैगज़ीन, मार्क्स, एडिसन, गॅलिलिओ, लिंकन
2AC- शेल्डन, ब्रुक्स, शेक्सपियर, ऍरिस्टोटल
3AC- गांधी, ओबामा, अब्दुल कलाम, चेतन भगत, ओशो, अरुंधती रॉय, रॉबिन शर्मा, दीपक चोप्रा, शिव खेरा
Sleeper- क्रिकेट सम्राट तेंडुलकर, मनोरमा, फिल्म फेयर, बाबा रामदेव, अध्यात्म
General- प्रेमिका का बदला, खौफनाक हवेली, खूंखार रात, बेवफा से बदला लेने के 101 तरीके, मनचाही लड़की पटाने का तरीका, करंट मारे गोरिया, 30 दिन में डाक्टर कैसे बनें... 

Funny Jokes
  • 8/9

> पत्नी ने अचानक पति को जोर से लात मारी.
पति बेचारा तिलमिला उठा.
पति- मारा क्यों ?
पत्नी- जी मच्छर था.
और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं.
 

Majedar Memes
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement