scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद फोटो अपलोड नहीं कर रही थी पत्‍नी... वजह जानकर हंस पड़ेंगे

Funny Jokes
  • 1/8

हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने का अहम योगदान माना जाता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.

Hindi Jokes
  • 2/8

पति- वैक्सीन लगवा ली?
पत्नी- हां लगवा ली.
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड नहीं की तुमने.
पत्नी- फोटो तो खींच ली है, पर जब 30 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी.

Viral Memes
  • 3/8

दो दोस्त आपस में बात करते हुए.
टीटू- कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं,
शीटू- हां...वे लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देती, सीधे “भैया” बोलती हैं.

Advertisement
Viral Memes
  • 4/8

भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं.
उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई.
एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं-बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है?
एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो.
बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी.

Majedar Chutkule
  • 5/8

इतिहास के टीचर ने छात्र से पूछा- बताओ अकबर का जन्म कब हुआ?
छात्र- सर, मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूं. डिलीवरी थोड़े ही करवाता फिरता हूं.

जवाब सुनते ही टीचर बेहोश

Facebook Memes
  • 6/8

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो.

Chutkule
  • 7/8

शौंटी- पापा मुझे बाजा खरीदकर दो.
पापा- नहीं दूंगा... तू बाजा बजाकर लोगों को तंग करेगा.
शौंटी- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा, जब सब सो जाएंगे मैं तभी बजाया करूंगा.

Funny Jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement