scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

बेटे को वकील क्यों बनाना चाहता था पिता, वजह जानकर छूट जाएगी आपकी हंसी

Jokes
  • 1/8

>  ट्रेन में सफर करते हुए अचानक किसी ने चेन पुलिंग कर दी.
पहला दोस्त- यार लगता है ट्रेन का पेट्रोल खत्म हो गया है.
दूसरा दोस्त- लगता है कि ट्रेन का पहिया पंक्चर हो गया है.
तीसरा दोस्त- रुक भाई मैं उतर कर देखता हूं.
(नीचे से चिल्लाता है) अरे भाई ट्रेन के तो सारे टायर ही निकल कर भाग गए.

Viral Memes
  • 2/8

> पति- चलो एक गेम खेलते हैं.
पत्नी- क्या?
पति- तुम 4 आदमियों का नाम लिखो जिन्हें तुम पसंद करती हो और मैं 5 औरतों का लिखता हूं.
पत्नी- ठीक है.
पति द्वारा लिखे गए नाम- सीता- पत्नी की बहन
टीना- पत्नी की मौसी की बेटी.
मिंकी- पत्नी की चाची की छोटी बेटी.
पत्नी द्वारा लिखे हुए नाम- सचिन तेंदुलकर, रणवीर सिंह, वरुण धवन.
नाम पढ़ने के बाद बेचारा पति पत्नी से डरकर चार दिन से बाहर सो रहा है.
ये खतरनाक खेल ना खेलें.

Funny Jokes
  • 3/8

> मीना- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...  
टीना- मुझे पता है. पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है.

Advertisement
Viral Memes
  • 4/8

> गर्लफ्रेंड- बताओ पजामा और प्लाजो 2 भाई हैं और दोनों में क्या अंतर है ?
बॉयफ्रेंड- एक सरकारी स्कूल में पढ़ा है और दूसरा कॉन्वेन्ट में...

Chutkule
  • 5/8

> ट्रैफिक सिगनल पर...
बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में सारा संसार नजर आता है...
पास में रुके बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं.

Majedar Chutkule
  • 6/8

> चीकू- डॉक्टर, क्या आप मेरी बीमारी का पता लगाएंगे?
डॉक्टर- हां, तुम्हारी आंखें बहुत कमजोर लग रही हैं.
चीकू- आपको कैसे पता चला?
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं.

Memes
  • 7/8

> मंटू- दोस्तों ठंड का एक ही फायदा है,
गर्मी बिल्कुल भी नहीं लगती है.

Jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement