हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने-हंसाने का अहम योगदान होता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं, सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.
सोनू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो...
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
सोनू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.
चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं.
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो.
भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं.
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है.
टीटी ने मौंटी को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया...
टीटी- टिकट दिखाओ.
मौंटी- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं.
टीटी- क्या सबूत है?
मौंटी- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है.
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा.
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई.
मंटू परीक्षा देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया...
सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
मंटू का जवाब - बेसन के पकौड़े.
टप्पू अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास दिखाने ले गया.
डॉक्टर - मुंह खोलो दादी.
दादी - तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है.
बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना.
पत्नी - जान, क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
पति - नहीं बेबी... कुछ और बताओ! मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं.
पत्नी - क्या तुम्हारा व्हाट्सएप चेक कर सकती हूं?
पति - कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही थी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)