scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Hindi Jokes: जब मास्टर जी ने पूछा नशा क्या होता है.. चिंटू ने दिया ऐसा जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Funny Jokes
  • 1/7

मास्टर जी- सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है?
चिंटू- किताब में.
मास्टर जी- कैसे?
चिंटू- क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है.

Funny Jokes
  • 2/7

चिंटू और पिंटू आपस में बातें कर रहे थे.
चिंटू- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ कर सुना सकते हो?
पिंटू – हां, लेकिन तभी जब वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हुई हो.

Funny Jokes
  • 3/7

चिंटू- मिंटू जरा अपनी साइकिल आज मुझे देना.
मिंटू- नहीं.
चिंटू- अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा.
मिंटू ने झट से बोला- तो चीनी खा लेना.

Advertisement
Funny Jokes
  • 4/7

पापा- चिंटू आज तुम स्कूल क्यों नहीं जा रहे हो?
चिंटू- पापा कल स्कूल में हमें तौला गया था और क्या पता आज बेच ही न दें. 

Funny Jokes
  • 5/7

मास्टर जी- बताओ कुतुब मीनार कहां है?
चिंटू- पता नहीं.
मास्टर जी- फिर बेंच पर खड़े हो जाओ.
चिंटू बेंच पर खड़ा हो जाता है और कुछ देर बाद कहता है, मास्टर जी यहां से भी नहीं दिख रहा है. 

Funny Jokes
  • 6/7

मास्टर जी- एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल बताओ चिंटू तुम क्या चुनोगे?
चिंटू- पैसा.
मास्टर जी- गलत मैं तो अक्ल चुनता.
चिंटू- आपकी बात भी सही है क्योंकि जिसके पास जो चीज नहीं होगी वो वही चुनेगा. 

Funny Jokes
  • 7/7

चिंटू ने पापा को अपना रिजल्ट दिखाते हुए कहा- पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं.
पापा- वो कैसे?
चिंटू- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं. अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी. 

Advertisement
Advertisement