scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: जब पति ने पत्नी से शर्ट प्रेस करने को कहा, मिला ये जवाब...पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Funny Jokes in Hindi
  • 1/7

पति अपनी पत्नी से- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना.
पत्नी- ठीक है
कुछ देर बाद...
पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?
पत्नी- नहीं अभी नहीं
पति- क्यों?
पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं.
पति बेहोश.

Funny Jokes in Hindi
  • 2/7

फादर- अगर इस बार तुम इम्तिहान में फेल हुए तो, मुझे पापा मत कहना.
इम्तिहान के बाद...
फादर- How is Your Result?
सन- दिमाग का दही मत कर बाबूलाल तू बाप कहलाने का हक खो चुका है.

Funny Jokes in Hindi
  • 3/7

पत्नी ने गुस्से में पति से कहा- मैं तंग आ गई हूं रोज की किच-किच से.
मुझे तलाक चाहिए.
पति- ये लो चॉकलेट खाओ.
पत्नी (रोमांटिक होते हुए)- मना रहे हो मुझे.
पति- नहीं रे पगली, मां कहती हैं कि अच्छा काम करने से पहले मीठा खाना चाहिए.

Advertisement
Funny Jokes in Hindi
  • 4/7

इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है, इसमें लड़की क्या है?
चिंटू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है, किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है.

Funny Jokes in Hindi
  • 5/7

पति पत्नी मंदिर में पूजा करने गये.
पति- तुमने क्या मांगा?
पत्नी- आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें
और तुमने क्या मांगा?
पति- भगवान करे ये मेरा सांतवा जन्म हो.
 

Funny Jokes in Hindi
  • 6/7

पति अपनी नाराज पत्नी को रोज फोन करता है.
सासूजी- कितनी बार कहा कि वो अब तुम्हारे घर नहीं आएगी फिर क्यों रोज रोज फोन करते हो?
जमाई- सुन कर अच्छा लगता है इसीलिए.

Funny Jokes in Hindi
  • 7/7

सरदार लड़की वालों के यहाँ रिश्ता लेकर पहुंचा.
मां-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है.
सरदार बोला- कोई बात नहीं जी हम एक-दो घंटे बाद आ जाएंगे.
 

Advertisement
Advertisement