Viral Hindi Jokes: व्यस्त लाइफस्टाइल और टेंशन की वजह से इंसान हंसना और मुस्कुराना भी भूल जाते हैं. ऐसे में आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने के लिए हम लेकर आएं हैं वायरल जोक्स. जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर प्यारी से मुस्कान आ ही जाएगी.
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं
पत्नी- सुनो जी, तुम चुकंदर खाया करो
पति- पर क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी लाल वाला पीना है
शिक्षक दीपू से- दीपू, अगर रात में कोई मच्छर काट ले तो क्या करना चाहिए?
दीपू- मास्टर जी, खुजली करके चुपचाप सो जाना चाहिए,
क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हैं नहीं कि मच्छर से भी सॉरी बुलवा लेंगे.
गोलू- मां मेरे सारे खिलौने जल्दी से बिस्तर के नीचे छिपो दो...
गोलू की मां- ऐसा क्यों?
गोलू- क्योंकि मेरा दोस्त चिंकू आने वाला है.
गोलू की मां- क्या वो तेरे सारे खिलौने चुरा लेगा?
गोलू- नहीं मां, वह अपने सारे खिलौने पहचान लेगा.
पति- पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे...
पति - जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है।
पत्नी (रोमांटिक अंदाज में) बोली - और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थी,
मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है...?
पति - कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में बहुत.....!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)