दिल्ली में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को लेकर सियासी गर्माती जा रही है. दरअसल साल 2016 के जेएनयू राष्ट्रद्रोह मामले में कन्हैया कुमार पर अभियोग चलाने की मंजूरी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हस्तक्षेप करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया था. इसके बाद दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पोस्टर लगवाए हैं. कपिल मिश्रा ने पोस्टर के जरिए केजरीवाल पर टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करने का आरोप जड़ा. केजरीवाल के इस फैसले के खिलाफ शनिवार को भी उन पर कन्हैया कुमार को बचाने का आरोप लगा था फिर बीजेवाईएम के नेताओं केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने केजरीवाल पर कन्हैया कुमार को बचाने के आरोप लगाए हैं. वीडियो देखें.
The Bharatiya Janata Party (BJP) leader Kapil Mishra has launched a poster war against Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) chief Arvind Kejriwal. The posters come up after a notice issued by the Home Department of the Delhi government, which mentioned that it was not proven that former Jawaharlal Nehru University (JNU) students union president Kanhaiya Kumar was involved in the raising of anti-national slogans. Watch this video for more details.