दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, नेता दिलीप पांडे, कुछ विधायक और कई कार्यकर्ता सोमवार को बीजेपी सांसद विजय गोयल के घर 10 अशोक रोड पहुंचे. AAP नेताओं ने यहां विजय गोयल के घर के बाहर धरना दिया. इस दौरान सांसद संजय सिंह ने आजतक से कहा कि विजय गोयल बिजली बिल माफ किए जाने के खिलाफ हैं, इसलिए उन्होंने जवाब नहीं दिया. इसके अलावा उन्होंने ये नहीं बताया कि अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी का दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. वहीं पार्टी नेता दिलीप पांडेय ने विजय गोयल से पूछा कि दिल्ली सरकार ने पानी बिल माफ किए, विजय गोयल इस फैसले के साथ हैं या नहीं. आजतक संवाददाता पंकज जैन की ये रिपोर्ट देखिए. वीडियो देखें.