रविवार को लाल रुमाल लेकर घर से बाहर निकलें, आपके सारे काम बनते रहेंगे. होली आने वाली है ऐसे में होली से आठ दिन पहले होलाष्टक शुरु हो जाता है. होलाष्टक पर क्या उपाय करने से आपकी सारी दिक्कतें दूर हो सकती हैं.होली से पहले इस बार रविवार से होलाष्टक शुरू हो रहा है. होलिका दहन वाले स्थान पर लकड़ी का एक डंडा लगा दें और उसके ऊपर रंग-बिरंगे कपड़े या धागा बांध दें. उसके ऊपर फूल और बताशे चढ़ाएं. वहीं पर आप होली पर दहन की जाने वाली लकड़ियों को एकत्रित करना शुरू कर दें.