एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे हवन से किस्मत चमकेगी. हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है, अशुभ शक्तियां दूर भागती हैं, घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, मनोकामनाएं पूरी होती हैं. गाय के घी, आम की लकड़ी, चंदन की लकड़ी से हवन, करें, हवन में जटामासी, गुग्गल, पंचमेवा का इस्तेमाल करें. कमलगट्टा, तिल, जौ चावल, शक्कर, घी, कपूर, नारियल का इस्तेमाल करें, हवन करते समय मंत्र का जाप करें. इसके अलावा जाने राशिफल के बारे में.