बुधप्रधान दिन को घर से निकलते समय छोटी इलायची खाकर घर से निकलें, काम बनेंगे. इसके अलावा एस्ट्रों अंकल आज आपको बताएंगे कैसे दुखों की दवा है छुहारा. छुहारा खाने से दिमाग तेज होता है, सेहत अच्छी रहती है, आंखें तेज होती हैं, लंबाई बढ़ती है. छुहारा सूर्य, बुध और शुक्र का कारक है, छुहारे में प्रोटीन, मिनरल्स, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन और विटामिन्स होते हैं. छुहारा खाने से खून बनता है, हड्डियां मजबूत होती हैं, आंखे तेज होती हैं, बीमारियों से बचाव होता है, छुहारा खाने के बाद मौसमी का जूस पिएं. इसके अलावा जाने राशिफल के बारे में.