scorecardresearch
 
Advertisement

'सब बर्बाद हो गया', Uttarakhand के छोड़े पानी से UP के पीलीभीत और रामपुर में कैसे टूटा कहर, देखें

'सब बर्बाद हो गया', Uttarakhand के छोड़े पानी से UP के पीलीभीत और रामपुर में कैसे टूटा कहर, देखें

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. उत्तराखंड से सटा होने की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में यूपी का पीलीभीत है, जहां निचले इलाकों में कॉलोनियां जल समाधि ले चुकी हैं. रामपुर का भी बुरा हाल है. उत्तराखंड में बारिश के साइड इफेक्ट का असर रामपुर में भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि रामपुर के दर्जनों गांव पानी में डूब गए हैं. रामपुर उत्तराखंड से नजदीक है. इसीलिए जैसे ही वहां का पानी रामपुर पहुंचा चारों तरफ तबाही मच गई. रामनगर बैराज से 1 लाख 46 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसका नतीजा ये हुआ कि रामपुर जिले में 55 गांव पानी में डूब गए और लोगों को बचाने के लिए SDRF की 2 और PAC की एक टीम को बुलाना पड़ा. देखें ये रिपोर्ट.

Due to its proximity to Uttarakhand, the most affected districts of UP are Pilibhit and Rampur. In Pilibhit, low-lying areas are underwater. Rampur is also in bad condition. People in Rampur are suffering due to the side effects of rain in Uttarakhand. As a result, 55 villages in Rampur district were submerged in water and 2 SDRF and one PAC team had to be called for the rescue operation. Watch this report.

Advertisement
Advertisement