scorecardresearch
 

उत्तराखंड के बाद बंगाल से सिक्किम तक बारिश से तबाही, दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड

बंगाल के जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के पड़ाही इलाकों पर पिछले 45 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. महानदी में एनएच 55 पर भूस्खलन हुआ है. सुकना तक सड़क जाम हो गई है. कुरस्योंग में लैंडस्लाइड के चलते एक घर को भी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था.

Advertisement
X
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर हुआ लैंडस्लाइड
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर हुआ लैंडस्लाइड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से तबाही
  • दार्जलिंग और जलपाईगुड़ी में मुसीबत बनी बारिश

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. उत्तराखंड, केरल के बाद प बंगाल और सिक्किम में भी लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनने लगी है. सिक्किम और प बंगाल के जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड के चलते कई रोड बंद हो गए हैं. 

बंगाल के जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के पड़ाही इलाकों पर पिछले 45 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. महानदी में एनएच 55 पर भूस्खलन हुआ है. सुकना तक सड़क जाम हो गई है. कुरस्योंग में लैंडस्लाइड के चलते एक घर को भी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. 

कुरस्योंग में भूस्खलन के बाद कई घरों पर गिरने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में परिवारों को पास के हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया. लगातार हो रही बारिश के चलते यहां के ग्रामीण क्षेत्र भी शहरों से कट गए हैं. 

जलपाईगुड़ी भी प्रभावित
लगातार हो रही बारिश से जलपाईगुड़ी भी प्रभावित है और यहां कई इलाकों में पानी भर गया है. इतना ही नहीं सिक्किम की ओर जाने वली सड़क भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. उत्तर बंगाल में पर्यटकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सड़कें बंद हैं, बागडोगरा हवाई अड्डे से उड़ान संचालन भी प्रभावित हुआ है. यहां मंगलवार को 5 फ्लाइट्स कोलकाता एयरपोर्ट डायवर्ट की गईं. जलभराव के चलते रेल सेवा भी काफी प्रभावित हुई हैं. स्थानीय वाहन बेहद कम हैं. पहाड़ों में फंसे पर्यटकों के लिए विशेष बस सेवा शुरू की गई है. 

Advertisement

उत्तराखंड-केरल में बारिश से मची तबाही 
उत्तराखंड में बारिश से जुड़ीं घटनाओं और लैंडस्लाइड में 47 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. नैनीताल का संपर्क बाकी राज्य से कट गया है. लैंडस्लाइड के चलते शहर के सभी तरफ के बाहरी रोड बंद हैं. इसके अलावा बिजली, इंटरनेट और टेलीकोम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यहां रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स ने हेलिकॉप्टर्स तैनात किए हैं. 


 

Advertisement
Advertisement