scorecardresearch
 

Uttarakhand: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, सभी 6 लोगों की मौत… SDRF ने निकाली लाशें 

उत्तराखंड के टिहरी में यमुना पुल के पास एक आल्टो कार खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. मौके पर पहुंचकर शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि कार उत्तरकाशी से देहरादून की ओर जा रही थी. 

Advertisement
X
बॉडी पैक की मदद से शवों को निकालते SDRF की टीम के सदस्य.
बॉडी पैक की मदद से शवों को निकालते SDRF की टीम के सदस्य.

उत्तराखंड के टिहरी में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. उत्तरकाशी से देहरादून की तरफ जा रही ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई. 

हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मगर, कार के खाई में गिरे होने की वजह से पुलिस को राहत और बचाव अभियान चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लिहाजा, पुलिस थाना कैम्पटी ने SDRF टीम को सूचित कर मदद मांगी. 

यह भी पढ़ें- बेहमई कांड में नहीं हुआ न्याय, सांसद रहते फूलन देवी ने कोर्ट से गायब करवाए थे कागजात: शेर सिंह राणा

उत्तरकाशी से देहरादून जा रही थी कार 

इस सूचना के मिलते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी मनोज जोशी के हमराह के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों को लेकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि आल्टो कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UK07 9607 था. कार उत्तरकाशी से देहरादून की ओर जा रही थी. रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर यह कार लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरने गई थी. 

Advertisement

बॉडी बैग और स्ट्रेचर से निकाले गए शव 

SDRF टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल रस्सी की मदद से खाई में उतर गई. दुर्घटनाग्रस्त कार के पास पहुंचने पर टीम ने देखा कि उसमें सवार सभी सवारियों की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी. SDRF टीम ने स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग के साथ मिलकर सभी शवों को बॉडी बैग और स्ट्रेचर के जरिये वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ खाई से बाहर निकाला. 

सभी मृतकों की पुलिस ने की शिनाख्त 

इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनका पंचनामा किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतकों की पहचान 30 साल के प्रताप पुत्र श्यामसुख, 28 साल के राजपाल पुत्र श्यामसुख, 25 साल की जशीला पत्नी राजपाल, 28 साल के वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल, 35 साल के विनोद पुत्र शेरिया के रूप में हुई है. सभी ग्राम मौताड़ मोरी उत्तरकाशी के रहने वाले हैं. इसके अलावा ग्राम देवती मोरी उत्तरकाशी के रहने वाले 38 साल के मुन्ना पुत्र रूपदास की भी मौत हुई है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement