scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow: गोरख ठाकुर हत्याकांड: लखनऊ के इस हाईस‍िक्योर‍िटी जोन में रुके थे कात‍िल

Lucknow: गोरख ठाकुर हत्याकांड: लखनऊ के इस हाईस‍िक्योर‍िटी जोन में रुके थे कात‍िल

लखनऊ में बिहार के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गोरख ठाकुर उर्फ वीरेंद्र हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. यूपी पुलिस ने बिहार से 3 शूटर्स को गिरफ्तार किया है, जिन्हें लखनऊ लाकर पूछताछ की गई. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गोरख की हत्या की प्लानिंग लखनऊ के होटल में की गई थी. तीनों शूटर्स मुख्य साजिशकर्ता फिरदौस के साथ वहां रुके थे. फिर हत्या करने के बाद भी वे वहीं होटल में रुके रहे. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. हत्या से पहले तीन में से एक आरोपी ने ही यहां बुकिंग करवाई थी और फिरदौस भी उन लोगों के साथ यहां रुका था. देखें कैसे की गई मर्डर की पूरी प्लानिंग.

Lucknow police made a big disclosure in the case of Bihar's most wanted criminal Gorakh Thakur aka Virendra murder case. UP Police has arrested 3 shooters from Bihar, who were brought to Lucknow and interrogated. Accused told the police that Gorakh's murder was planned in a hotel in Lucknow.

Advertisement
Advertisement