उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन पलट गई है. इस हादसे में 15 बच्चे घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. खागा कोतवाली के टेसाही बुजुर्ग गांव के पास गिरिजा देवी हायर सेकेंड्री स्कूल की वैन पलटी है. पुलिस के मुताबिक, वैन में क्षमता से ज्यादा 15 बच्चे बैठाए गए थे. तेज बारिश के कारण वैन पलट गई.
एक ऐसी ही घटना अप्रैल में हुई थी जिसमें फतेहपुर पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत मिंता-भटोली रोड पर एक निजी स्कूल की बस पलट गई. बस में 25 बच्चे सवार थे. इस हादसे में 5 बच्चों को मामूली चोट आई थी. स्कूल बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.