scorecardresearch
 

ऑपरेशन क्लीन 11: नोएडा पुलिस ने चलाया स्कूल बस चेकिंग अभियान

ऑपरेशन क्लीन 11 के तहत पुलिस की टीम ने स्कूल बसों और वैन में सुरक्षा मानकों की चेकिंग की. नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में अभियान जारी है.

Advertisement
X
चेकिंग में लगे पुलिस अधिकारी (फोटो-अरविंद ओझा)
चेकिंग में लगे पुलिस अधिकारी (फोटो-अरविंद ओझा)

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने गुरुवार सुबह स्कूल बस चेकिंग अभियान चलाया. ऑपरेशन क्लीन 11 के तहत पुलिस की टीम ने स्कूल बसों और वैन में सुरक्षा मानकों की चेकिंग की. नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में यह अभियान जारी है.

इससे पहले ग्रेटर नोएडा में बुधवार को सेक्टर पाई इलाके में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत छापेमारी की. इस दौरान बिना वीजा रह रहे 7 विदेशी युवकों और 4 युवतियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए सभी लोग नाइजीरिया के रहने वाले हैं. बता दें, नोएडा पुलिस ने बिना वीजा रह रहे विदेशी लोगों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन 10 अभियान शुरू किया था जिसके तहत ये गिरफ्तारियां हुईं.

अवैध रह रहे इन विदेशी युवक युवतियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस टीम के साथ एलआईयू के अधिकारी भी अभियान में शामिल थे. यह अभियान सुबह सुबह शुरू किया गया था.

Advertisement
Advertisement