हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. शिमला के लोअर खलीनी इलाके में सोमवार सुबह एक स्कूल बस खाई में पलट गई. इस कारण आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए, जबकि दो बच्चों की मौत हो गई है.
पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. इस बीच स्थानीय लोग बच्चों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्कूली बस 200 मीटर गहराई खाई में गिरी है. इसमें बस के चालक समेत 2 बच्चों की मौत हो गई है. सरकारी बस में 12 स्कूली बच्चे सवार थे. इसके अलावा ड्राइवर कंडक्टर और एक महिला भी बस में थी. सभी गंभीर रूप से हुए घायल हैं जिन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा आज सुबह करीब 8 बजे हुआ.
#UPDATE 3 people - 2 students and the bus driver - died in the incident where a school bus rolled down a hill in Lower Khalini area of Shimla this morning. #HimachalPradesh https://t.co/5nFB9Nw7Tt
— ANI (@ANI) July 1, 2019
पुलिस ने बताया कि हादसा शिमला के झंझीडी इलाके में हुआ है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. नाराज लोगों ने हादसे की जगह सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर पथराव किया. साथ ही मीडिया से भी कवर करने को मना किया. स्थिति हाथापाई तक आ गई. असल में लोग तंग सड़कों पर गाड़ियों की ज्यादा आवाजाही से नाराज हैं.
बता दें कि 20 जून को भी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई थी. कुल्लू शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर बंजार के पास एक ओवरलोड निजी मिनी बस सड़क से फिसल कर एक गहरी खाई में गिर गई थी. बस में कुल 73 यात्री सवार थे. कुछ यात्री बस की छत पर भी बैठे हुए थे.