scorecardresearch
 

पहलगाम में स्कूल बस हादसे का शिकार, कई छात्र जख्मी

घटना में कई छात्र जख्मी हैं जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ गंभीर छात्रों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

Advertisement
X
हादसे की तस्वीर  (अशरफ वानी)
हादसे की तस्वीर (अशरफ वानी)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक स्कूली बस हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में कई बच्चों के घायल होने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक, पहलगाम स्थित गुडविल आर्मी स्कूल के एक मिनी बस छात्रों को ले जा रही थी. नूनवान बेस कैंप के पास ड्राइवर ने संतुलन खो दिया जिससे बस सड़क किनारे पलट गई. घटना में किसी की मौत नहीं हई है लेकिन कई छात्र जख्मी हैं जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुडविल आर्मी स्कूल की बस सड़क पर फिसल गई और किनारे खेत में पलट गई. अधिकारी के मुताबिक, जख्मी छात्रों को फौरन एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 छात्रों की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें अनंतनाग जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. हालांकि सभी छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement