scorecardresearch
 

अंधविश्‍वास से लड़ेगा नास्‍तिकों का संगठन ‘नास्तिकता न्‍यास’

भगवान की पूजा करने वालों से भरी दुनिया में एक वर्ग ऐसा भी है जो नास्तिक है. सीतापुर जिले में ऐसे ही विचार मानने वाले कुछ लोगों ने संगठन बनाया है. संगठन का नाम 'नास्तिकता न्यास' रखा गया है.

Advertisement
X

भगवान की पूजा करने वालों से भरी दुनिया में एक वर्ग ऐसा भी है जो नास्तिक है. सीतापुर जिले में ऐसे ही विचार मानने वाले कुछ लोगों ने संगठन बनाया है. संगठन का नाम 'नास्तिकता न्यास' रखा गया है. यह संगठन समाज में बढ़ते अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाएगा.

इसके संस्थापक और संयोजक के.जी. त्रिवेदी हैं. इस न्यास को उन्होंने एक लाख रुपये निजी तौर पर दिया है. अभी इस संस्था से 22 लोग जुड़े हुए हैं.

नास्तिकता न्यास से जुड़े गया प्रसाद ने कहा कि समाज में बढ़ते अंधविश्वास के खिलाफ संगठन आवाज उठाएगा. अभी यह संगठन बना है आगे चलकर यह विशाल वृक्ष का रूप लेगा और समाज की दशा और दिशा को बदलेगा.

Advertisement
Advertisement