scorecardresearch
 

UP: फूल बेचकर घर जा रहा था बुजुर्ग, सांड के हमले में मौत, Video

मृतक बुजुर्ग बृजलाल वर्मा नैनी का रहने वाला था और वो माली का काम करता था. सुबह वो फूल लेकर उसे बेचने आया था और वो फूल बेचकर घर जा रहा था. सांड ने हमला कर दिया, जिससे वो साइकिल लेकर गिर पड़ा और सांड उसके सीने पर पैर रख कर आगे चला गया

Advertisement
X
बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला
बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रयागराज के कीडगंज की घटना
  • इलाज के दौरान माली की मौत

उत्तर प्रदेश में सांडों का कहर जारी है. संगम नगरी प्रयागराज के कीडगंज इलाके में एक सांड ने साइकिल से जा रहे बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सांड के हमले का वीडियो वायरल हो रहा है. 

घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड वहां खड़े लोगों में से साइकिल सवार बुजुर्ग पर हमला कर देता है और पैर से उसको कुचल कर आगे बढ़ जाता है. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग जाती है. मामला कीडगंज के चौखंडी इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग बृजलाल वर्मा नैनी का रहने वाला था और वो माली का काम करता था. सुबह वो फूल लेकर उसे बेचने आया था और वो फूल बेचकर घर जा रहा था, जहां कीडगंज चौखंडी इलाके में गली में सांड ने हमला कर दिया, जिससे वो साइकिल लेकर गिर पड़ा और सांड उसके सीने पर पैर रख कर आगे चला गया.

वही स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए और घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इससे पहले सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर मिनी बस से सांड की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में मिनी बस में सवार 11 लोगों में ड्राइवर समेत दो की मौत हो गई थी. गंभीर रूप से 9 लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

लखनऊ के दीनदयाल नगर निवासी राजेंद्र अवस्थी के ससुर की बीते सोमवार को मौत हो गयी थी और वो लोग एक मिनी बस पर सवार होकर उनका अंतिम संस्कार करने वाराणसी जा रहे थे. सुल्तानपुर जिले के लखनऊ वाराणसी हाईवे पर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पटखौली गांव के निकट बस सांड से टकरा गई, जिससे बस पलट गई.

 

Advertisement
Advertisement