scorecardresearch
 

वृंदावन: अनिरुद्धाचार्य के आश्रम के बाहर मिले 2 महिलाओं के शव, लोग बोले- आश्रम से निकाला था

यूपी के वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम के बाहर संदिग्ध हालत में दो महिलाओं के शव मिले हैं. लोगों का आरोप है कि दोनों बुजुर्ग महिलाओं को अनिरुद्धाचार्य के आश्रम के बाहर निकाल दिया गया था. अनिरुद्धाचार्य के वकील का कहना है कि किसी को भी नहीं निकाला गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
गौरी गोपाल वृद्धाश्रम के बाहर मिले महिलाओं के शव.
गौरी गोपाल वृद्धाश्रम के बाहर मिले महिलाओं के शव.

उत्तर प्रदेश में मथुरा के थाना वृंदावन कोतवाली इलाके में कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य के गौरी गोपाल वृद्धाश्रम के बाहर दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लेकर शव कब्जे में लिए. लोगों का कहना है कि दोनों महिलाओं को आश्रम से निकाल दिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

वृंदावन में अनिरुद्ध आचार्य महाराज के गौरी गोपाल वृद्धाश्रम के बाहर दो महिलाओं के शव पड़े मिले हैं. इस बात की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

महिलाओं की मौत कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक महिलाओं में लखनऊ की चंपा गुप्ता और बिहार की सुशीला शामिल हैं. दोनों की उम्र 61 साल के आस-पास बताई जा रही है.

लोगों का आरोप- दोनों वृद्ध महिलाओं को आश्रम से कर दिया था बाहर

स्थानीय लोगों का कहना है कि आश्रम में चल रही कथा के बाद वृद्ध लोगों को आश्रम के बाहर कर दिया गया था. इसके कारण उन महिलाओं की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Advertisement

मामले में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के वकील भारत यादव ने कहा है कि महिलाओं के शव का आश्रम से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि आश्रम से किसी को भी बाहर नहीं निकाला गया है.

Advertisement
Advertisement