scorecardresearch
 

UP: 'दूल्हे का रंग काला और दोगुनी उम्र...' दुल्हन बोली- नहीं करूंगी शादी

दूल्हे का रंग काला और उम्र ज्यादा होने की वजह से दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया है. दुल्हन पक्ष का आरोप है शादी तय करते समय जिस लड़के की फोटो दिखाई गई थी. यह वो लड़का नहीं था दूल्हे के परिजनों ने धोखा दिया जिसकी वजह से दूल्हन ने शादी तोड़ दी.

Advertisement
X
दूल्हे का रंग देखकर दुल्हन ने किया शादी से इनकार (प्रतीकात्मक फोटो)
दूल्हे का रंग देखकर दुल्हन ने किया शादी से इनकार (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिना दुल्हन के लौट गई बारात
  • दूल्हे का रंग देखकर दूल्हन ने शादी से किया मना

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बारात को बैरंग बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि दुल्हन ने शादी से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि दूल्हे का रंग काला था और उम्र में उससे दोगुना बड़ा था. दुल्हन का आरोप है कि शादी तय करने से पहले जिस लड़के की फोटो दिखाई थी दूल्हा वो नहीं था. जिसकी वजह से दुल्हन ने शादी तोड़ दी. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.   

यह घटना जनपद के थाना भरथना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला बाग की है. कृतिका (काल्पनिक नाम) के माता-पिता अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करना चाहते थे. इस सिलसिले में उन्होंने कृतिका के मामा से बात की. तो  मामा ने थाना ऊसराहार के अंतर्गत जाफरपुरा के निवासी रवि कुमार के बारे में बताया. फिर परिवार के सभी लोग लड़के के घर उसे देखने गए. वहां पहुंचकर उन्हें एक लड़के का फोटो दिखाया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि लड़का बाहर नौकरी करता है. बात पक्की कर लो शादी के समय लड़के को देख लेना. 

लड़की वालों ने भरोसा कर हामी भर दी और घर आकर शादी के तैयारी में जुट गए.  6 जून 2022 की देर शाम को बारात बैंड बाजा के साथ आ गई. दूल्हे का तिलक हो रहा था. दुल्हन ने अपनी सहेलियों के साथ दूल्हे को जैसे ही कार्यक्रम के बीच में देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने शादी से करने से मना कर दिया. दुल्हन की उम्र 16 साल और दूल्हा लगभग 35 वर्ष का था.  जैसे ही दुल्हन की मां ने दूल्हा को देखा तो वो भी अपनी बेटी की बात से सहमत थी और उन्होंने बेटी का साथ देते हुए शादी से इनकार कर दिया. 

Advertisement

इस बीच दुल्हन के सगे मामा ने हंगामा कर दिया और जबरन शादी के लिए दबाव बनाने लगे. लेकिन दुल्हन पक्ष के सभी लोग इस शादी के खिलाफ हो गए और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.  दुल्हन बनी कृतिका का कहना था कि दूल्हा ज्यादा उम्र का था और उसका रंग भी काला था. जिस वजह से हमने शादी से मना कर दिया. वहीं दूल्हन की मां का कहना है कि जब हम लड़के को देखने गए तो उसकी फोटो जो दिखाई थी उसमें लड़का बहुत हैंडसम था. लेकिन जब वह दरवाजे पर आया तो वह दूल्हा नहीं था. जिसकी हमने फोटो देखी थी. हम बेटी की शादी दोगुनी उम्र के लड़के के साथ नहीं कर सकते थे. हमने शादी के लिए काफी सामान जुटाया था.  कर्ज लेकर  दहेज का सामान खरीदा था. 

 

 

Advertisement
Advertisement