scorecardresearch
 

क्या हुआ जब योगी सरकार के मुस्लिम अफसर ने लगाए जय श्रीराम के नारे ?

यूपी के राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में लोगों से जय श्रीराम का नारा लगवाया

Advertisement
X
यूपी राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान
यूपी राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान

यूपी के राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में लोगों से जय श्रीराम का नारा लगवाया. राज्य सूचना आयुक्त RTI से जुड़े एक समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने तलाक को सिरे से गलत बताया. उन्होंने कहा कि तीन क्या मैं तो एक तलाक के भी समर्थन में नहीं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश के मुसलमानों को नसीहत देते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान वे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान. मंच पर हाफिज उस्मान के अलावा मुरादाबाद के जिला अधिकारी, कमिश्नर और DIG मौजूद थे.

दरअसल इस कार्यक्रम का आयोजन यूपी स्टेट आर टी आई एक्टिविस्ट ओर्ग्नैजेशन द्वारा किया गया था. मुख्य अतिथि हाफिज उस्मान को सम्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया और उन्होंने अपना संबोधन शुरु किया RTI पर बोलते हुए अचानक ख़ास तौर पर मुसलमानों से अपील करते हुए कहा और तीन तलाक पर बोलने लगे और कहा कि तीन तलाक का मैं विरोध करता हूँ. तीन तलाक तो क्या एक तलाक भी नहीं होना चाहिए. मुसलमान अपनी बात सही से नहीं रख पाते हैं. इतना ही नही उन्होंने मंच से कहा कि अगर इण्डिया पकिस्तान का क्रिकेट मैच हो तो आप मैच न देखें बल्कि बाहर निकलकर आयें और बेखौफ होकर पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये.

Advertisement

गौरतलब है कि ये सब कहकर मुख्य अतिथि तो बैठ गए लेकिन कार्यक्रम के संचालक संजीव आकांशी ने मुख्य अतिथि के इस भाषण पर असहमति जताते हुए उन्हें गलत करार दिया. मंच पर बैठे हाफिज उस्मान ने पहले तो मंच पर रखा माइक उठाया लेकिन जब वो नहीं चला तो मंच से उठकर पोडियम पर आ गए और संचालक को उनकी गरिमा में रहने की हिदायत देते हुए सामने बैठे लोगों से हाथ उठवाकर समर्थन के लिए बोलने लगें. ''देखिये यह बहुत दुःख की बात है. मैं सूचना आयुक्त हूँ और इस प्रोग्राम का मुख्य अतिथि हूँ मुझे बुलाया गया है सब अधिकारी मौजूद हैं. मैंने हिन्दू मुसलमान को लड़ाने की बात नहीं की, अगर जो मुसलमानों के बारे में ग़लतफ़हमी है उसको दूर करते हुए हिन्दू और मुसलमानों को करीब लाने की कोशिश की और ये बताया कि मुसलमान छोटा भाई है और हिन्दू बड़ा भाई है.

वहां मौजूद जिला अधिकारी मुरादाबाद ने मौके की नजाकत समझते हुए माइक को अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन इसी बीच एक बार फिर राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने जिला अधिकारी से माइक ले लिया और माईक पर भारत माता की जय , हिन्दुस्तान की जय और जय श्री राम के नारे हाथ ऊपर उठाकर लगाने लगे और ये कहकर चले गए कि आओ अब करो मुकाबला. RTI के प्रोग्राम में ये सब देख लोग कुछ समझ पाते की जिला अधिकारी ने कार्यक्रम खत्म होने की घोषणा कर दी.

Advertisement
Advertisement