scorecardresearch
 

छात्र ने बच्ची के साथ किया रेप

अलीगढ़ के पिसावा कस्बे में बीकॉम के छात्र ने पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ खेत में यौन उत्पीड किया. पुलिस ने बच्ची के बाबा की तहरीर पर दुराचार और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

अलीगढ़ के पिसावा कस्बे में बीकॉम के छात्र ने पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ खेत में यौन उत्पीड किया. पुलिस ने बच्ची के बाबा की तहरीर पर दुराचार और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

कस्बा निवासी एक बुजुर्ग ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि शुक्रवार की दोपहर उनके पुत्र की सात वर्षीय और पांच वर्षीय दो बेटियां घर के बाहर खेल रही थीं. इसी दौरान कस्बे का ही रहने वाला बीकॉम का छात्र अजय कुमार पुत्र मुरारी लाल वहां आया और दोनों बच्चियों को फुसला कर खेत में ले गया. वहां जाकर छोटी बच्ची का यौन उत्पीडऩ किया. बच्ची की चीखपुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे कुछ लोग वहां पहुंच गए, जिन्हें देखकर युवक भाग गया. लोग बच्चियों को लेकर घर आ गए. बच्चियों ने घर पहुंच कर आपबीती बताई.

घटना की सूचना 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. इलाका पुलिस ने गांव से आरोपी युवक को गिरफ्तारकर लिया तथा शनिवार को उसे जेल भेज दिया. थाना प्रभारी हनीफ त्यागी ने बताया कि बच्चियों के बाबा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement