मुख्यमंत्री मायावाती के काफिले के सामने अचानक एक महिला आकर लेट गयी. मुख्यमंत्री का काफिला इस घटना से सकते में आ गया.
"/> मुख्यमंत्री मायावाती के काफिले के सामने अचानक एक महिला आकर लेट गयी. मुख्यमंत्री का काफिला इस घटना से सकते में आ गया."/> मुख्यमंत्री मायावाती के काफिले के सामने अचानक एक महिला आकर लेट गयी. मुख्यमंत्री का काफिला इस घटना से सकते में आ गया."/>
अलीगढ़ में मुख्यमंत्री मायावाती के काफिले के सामने अचानक एक महिला आकर लेट गयी. मुख्यमंत्री का काफिला इस घटना से सकते में आ गया.
हालांकि बाद में पता चला कि महिला अपने पति की गुमशुदा होने के मामले में गुहार लगाने आई थी. महिला का आरोप था कि उसके पति के गायब होने में मायावती सरकार के मंत्री जयवीर सिंह का हाथ है.
मायावती को ऐसे ही विरोध का सामना हाथरस के सिकंदरा में भी करना पड़ा, जहां कुछ लोगों ने मायावती की कार को रोक दिया. ये लोग विवादित अंबेडकर पार्क के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते थे.