scorecardresearch
 

2.5 करोड़ कमाकर नोटों की गड्डियों पर सो गया CPM नेता

पढ़ने-सुनने में शायद अटपटा लगे लेकिन यह वाकया बिल्कुल सच है. सीपीएम के एक नेता ने अपनी दिली ख्वाहिश पूरी करने के लिए एक दिलचस्प काम किया, वह लाखों रुपए के नोटों की गड्डियों पर सोया.

Advertisement
X
माकपा नेता हैं समीर
माकपा नेता हैं समीर

पढ़ने-सुनने में शायद अटपटा लगे लेकिन यह वाकया बिल्कुल सच है. सीपीएम के एक नेता ने अपनी दिली ख्वाहिश पूरी करने के लिए एक दिलचस्प काम किया, वह लाखों रुपए के नोटों की गड्डियों पर सोया.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, यहां सीपीएम के एक नेता समीर अचार्जी को एक स्थानीय न्यूज चैनल में नोटों की गड्डियों पर लेटे हुए दिखाया गया. जोगेन्द्र नगर की स्थानीय समिति के सदस्य अचार्जी ने बताया कि कैसे उसने अगरतला म्युनिसिपल वार्ड में 2400 सस्ते टॉयलेट बनाकर ढाई करोड़ रुपए कमाए. अचार्जी पेशे से कॉन्ट्रैक्टर हैं.

उस फुटेज में अचार्जी ने कहा, 'मैंने 20 लाख रुपए अपने अकाउंट से निकाले ताकि मैं नोटों की गड्डियों पर सोने का अपना सपना पूरा कर सकूं. मैं अपने बाकी साथियों की तरह ढोंगी नहीं हूं जो ढेरों पैसा कमाने के बावजूद अपने को सादगी पूर्ण बताते हैं.'

चैनल पर यह दृश्य दिखाने के बाद त्रिपुरा की राजनीति में भूचाल आ गया है. विपक्षी दल कांग्रेस ने सीपीएम को आड़े हाथों लिया और सभी नेताओं की संपत्ति की जांच की मांग की है. उधर सीपीएम के स्थानीय समिति के सचिव समर चक्रवर्ती ने कहा कि इस मामले की जांच होगी. लेकिन राज्य सचिव बिजन धर और मुख्य मंत्री माणिक सरकार ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.

Advertisement
Advertisement