देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:42 PM नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए कल से गढ़मुक्तेश्वर की यात्रा करेंगी उमा भारती
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती नमामि गंगे कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लेने के लिए कल से दो दिन के लिए गढ़मुक्तेश्वर की यात्रा करेंगी.
11:23 PM अफगानिस्तान: दो हमलावर मारे गए
अफगानिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मजार-ए-शरीफ में हमला करने वाले दो बंदूकधारी मारे गए हैं.
11:02 PM अफगानिस्तान: भारतीय दूतावास के पास ब्लास्ट और फायरिंग, सभी भारतीय सुरक्षित
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस हमले में किसी भारतीय को नुकसान नहीं पहुंचा है.
10:41 PM अफगानिस्तान: भारतीय दूतावास पर हमले की कोशिश
अफगानिस्तान के शहर मजार-ए-शरीफ में भारतीय दूतावास पर हमले की कोशिश हुई है. आतंकियों ने जबरन दूतावास में घुसने की कोशिश की है.
10:19 PM पठानकोट के शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा: विराट कोहली
RIP all the brave jawaans and tribute to all the martyrs. May one never forget your contributions towards the nation #PathankotAttacks
— Virat Kohli (@imVkohli) January 3, 2016
09:55 PM जामनगर: क्रिकेट मैच के दौरान करंट लगने से दो लड़कों की मौत
गुजरात के जामनगर में क्रिकेट खेलते वक्त मैदान के पास लगे एक टेंट के भीतर बिजली का झटका लगने से दो लड़कों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.
09:37 PM पठानकोट हमले पर PM मोदी की उच्चस्तरीय बैठक खत्म
प्रधानमंत्री मोदी ने पठानकोट हमले को लेकर जो उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, वह खत्म हो गई है. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक लगभग एक घंटे चली.
09:34 AM अंबाला लाया गया शहीद गुरसेवक का शव, कल होगा अंतिम संस्कार
पठानकोट हमले में शहीद हुए गुरसेवक सिंह का शव अंबाला पहुंचा दिया गया है. कल 11 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे.
09:20 PM सैफ कप: भारत ने अफगानिस्तान को फाइनल में 2-1 से हराया
भारतीय फुटबॉल टीम ने अफगानिस्तान को 2-1 से हराकर सैफ कप जीत लिया है. भारत की जीत में छेत्री और जेजे ने एक-एक गोल का योगदान दिया.
09:02 PM पठानकोट आतंकी हमला: कल केस दर्ज करेगी NIA
पठानकोट आतंकी हमले की जांच सरकार ने एनआईए काे सौंपी है. इस मामले में एनआईए कल केस दर्ज करेगी.
08:45 PM अर्धकुंभ से पहले हरिद्वार में हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल
Preparations on, security forces on alert in Haridwar (Uttarakhand) ahead of Ardha Kumbha Mela pic.twitter.com/MKVFDKuVOZ
— ANI (@ANI_news) January 3, 2016
08:22 PM आतंकी हमले पर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगलुरु से लौटते ही आतंकी हमले पर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. बैठक में एनएसए अजीत डोवाल, सेना प्रमुखों समेत कई वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं.
08:02 PM उम्मीद है रियो ओलंपिक के लिए चयन में राजनीति नहीं होगी: लिएंडर पेस
लिएंडर पेस को उम्मीद है कि रियो ओलंपिक खेलों से पहले चयन को लेकर किसी तरह का विवाद पैदा नहीं होगा और उनका मानना है कि वह रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा के साथ क्रमश: पुरुष युगल और मिश्रित युगल में जोड़ी बनाने के हकदार हैं.
07:45 PM पठानकोट हमले पर कल बयान दूंगा: राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं पठानकोट हमले पर कल बयान दूंगा. ऑपरेशन अभी जारी है.
07:22 PM पठानकोट एयरबेस पर अब भी ऑपरेशन जारी: जेएस धमून
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन के एओसी जेएस धमून ने बताया कि एयरबेस पर ऑपरेशन अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन रातभर जारी रहा था.
07:20 PM पठानकोट एयरबेस के अंदर से कई धमाकों की आवाज सुनाई दी
07:14 PM गुरदासपुर: BSF ने बॉर्डर पर एक और बटालियन तैनात की
पठानकोट इमले के बाद बीएसएफ ने गुरदासपुर में बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम और बढ़ा दिए है. बीएसएफ ने एक अतिरिक्त बटालियन को गुरदासपुर बॉर्डर पर तैनात कर दिया है.
06:53 PM आशा पारेख ने गडकरी के बयान को बताया बकवास
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आशा पारेख पद्मभूषण पाने की उम्मीद में मुंबई में मेरे घर पहुंच गई थी. लिफ्ट खराब थी, फिर भी वह 12 मंजिलें चढ़कर आ गई थीं. आशा पारेख ने इस बयान को बकवास बताया और कहा कि वे इस पर बात नहीं करना चाहतीं.
06:37 PM इंटेलीजेंस इनपुट नहीं होता तो आतंकवादी हमला और गंभीर होता: गृहमंत्री
पठानकोट में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर खुफिया सूचना नहीं होती तो आतंकवादी हमले का प्रभाव और गंभीर होता.
06:20 PM शहीद गुरसेवक सिंह के परिवार को 20 लाख का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए अंबाला के गुरसेवक सिंह के परिवार को मुआवजे के तौर पर 20 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
06:00 PM पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए रणनीतिक योजना बनाने की जरूरत: सुब्रमण्यम स्वामी
Time to put in place a strategic 2 year plan to teach Pak by breaking it into 4. But you need Chinese neutrality for that
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 3, 2016
05:39 PM पठानकोट में ऑपरेशन को रोका नहीं गया था: एयर मार्शल खोसला
Operation never stopped, operation is not completed-Air Marshal Khosla #Pathankot Attack pic.twitter.com/MhUkRw7n3O
— ANI (@ANI_news) January 3, 2016
05:22 PM पठानकोट हमले में 7 जवान शहीद, 20 जख्मी: गृह सचिव
गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि पठानकोट हमले में 20 जवान घायल हुए, जिनमें से 8 एयरफोर्स के और 12 एनएसजी के जवान हैं.
05:16 PM पठानकोट में फिलहाल फायरिंग बंद, ऑपरेशन जल्द खत्म होने के आसार: गृह सचिव
गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि पठानकोट में फिलहाल फायरिंग बंद है और ऑपरेशन जल्द खत्म होने के आसार हैं.
05:11 PM हमले का अलर्ट जारी किया गया था: गृह सचिव
गृह सचिव राजीव महर्षि पठानकोट हमले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि हमले का अलर्ट जारी किया गया था.
04:57 PM पठानकोट: एयरबेस के अंदर दिख रही हैं आग की लपटें
पठानकोट: एयरबेस के अंदर दिख रही हैं आग की लपटें
04:50 PM दिल्ली: ऑड-इवन का नियम तोड़ने पर अब तक 567 चलान
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ऑड-इवन का नियम तोड़ने पर अब तक 567 चलान जारी हो चुके हैं और 348 ऑटो रिक्शा के चालान हुए हैं.
04:40 PM कल से 64 लाख लोगों को सफर कराने के लिए DTC तैयार: गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि डीटीसी और दिल्ली मेट्रो सोमवार को ऑड-इवन के चलते यात्रियों की बढ़ती भीड़ का बोझ झेलने के लिए तैयार है.
04:21 PM पठानकोट: सुरक्षाबलों ने छठा आतंकी मार गिराया
पठानकोट हमले में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को ढेर कर दिया है.
04:17 PM आज योग सिर्फ भारत की संपत्ति नहीं रहा, ये अब विश्व धरोहर हैः PM मोदी
प्रधानमंत्री ने योगा कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुनियाभर में योग से लोगों के जीवन में बड़े बदलाव की कहानियां भरी पड़ी हैं.
04:13 PM कर्नाटक: योगा कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं PM मोदी
PM Modi speaking at 21st International Conference on Frontiers in Yoga Research and its Applications in Karnataka pic.twitter.com/S7FiWJSMKg
— ANI (@ANI_news) January 3, 2016
04:01 PM पठानकोट में SWAT टीम तैनात करेंगे: सुखबीर बादल
पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने कहा कि पठानकोट जिले में एक स्वात की टीम तैनात की जाएगी. पठानकोर्ट के सीमाई इलाकों में मैपिंग के भी आदेश दिए गए.
3:36 PM दिल्ली में आतंकी घुसपैठ पर गृह मंत्रालय ने BSF से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी घुसने की खुफिया जानकारी पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी है.
3:33 PM 10वीं और 12वीं CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से
10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से होंगी.
03:20 PM पठानकोटः सुरक्षाबलों ने पांचवां आतंकी भी मार गिराया
03:05 PM पठानकोट: आतंकियों के खिलाफ कमांडो ऑपरेशन
02:50 PM पठानकोट: आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू
02:25 PM एअर इंडिया के 4 फ्लैट 90 करोड़ रुपये में खरीदेगी SBI
भारतीय स्टेट बैंक घाटे में चल रही विमानन कंपनी एअर इंडिया से शहर के पेडर रोड पर चार प्रीमियम फ्लैट 90 करोड़ रुपये में खरीदने की तैयारी में है. एअर इंडिया की कानूनी टीम बिक्री समझौते का एक मसौदा तैयार कर रही है जिसे एसबीआई के कानूनी टीम के सदस्यों को सौंपा जाएगा.
02:00 PM पठानकोट: शाम 5 बजे गृहसचिव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को देंगे जानकारी
01:41 PM पठानकोट: सेना का एक और अफसर घायल
01:30 PM रक्षा मंत्री ने PM मोदी को पठानकोट में दोबारा ऑपरेशन शुरू होने की जानकरी दी
01:21 PM नक्सलियों ने तीनों छात्रों को किया रिहा, तीनों छात्र सकुशल चिंतलनार थाने पहुंचे
01:11 PM ऑपरेशन पठानकोट फिर शुरू, एयरबेस में दो आतंकियों के होने की खबर
पठानकोट एयरबेस में दो आतंकियों के होने की खबर है. सुरक्षा बलों ने दोबारा ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हमले में अब तक एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 11 जवान शहीद हो चुके हैं.
12:30 PM पठानकोट: एयरफोर्स स्टेशन के भीतर धमाके की भी खबर
12:25 PM पठानकोट: एयरफोर्स स्टेशन पर फिर फायरिंग
12:20 PM PAK ने हैक की ओडिशा के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस की वेबसाइट
ओडिशा के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस की वेबसाइट हैक कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक यह करतूत पाकिस्तानी हैकर की है. वेबसाइट शनिवार देर रात हैक की गई और इस पर पाकिस्तानी झंडा दिखने लगा.
12:05 PM खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में 2 जैश आतंकियों के घुसने का अलर्ट जारी किया
12:01 PM ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों से कहा- कॉल ड्रॉप का हर्जाना दिया जाए
ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों से कहा है कि कॉल ड्रॉप का हर्जाना देना शुरू करें. इसके लिए ट्राई ने कंपनियों को चिट्ठी लिखकर याद दिलाया है कि यह नियम एक जनवरी से लागू है.
11:44 AM पठानकोट: बम निष्क्रिय करते समय सेना का एक अधिकारी शहीद
पठानकोट में बम निष्क्रिय करते समय सेना का एक जवान शहीद. सेना के 4 जवान भी घायल.
11:34 AM आतंकवाद पर लगाम लगाए पाकिस्तान: वीके सिंह
आतंकवाद पर बोले जनरल वीके सिंह, 'सुरक्षा बलों के साहस का सलाम'.
11:20 AM बम की धमकी के बाद मुगलसराय जंक्शन पर भी अलर्ट
11:15 AM क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी के लिए हमें रिसर्च, इनोवेशन की जरूरतः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में इंडियन साइंस कांग्रेस को संबोधित करते हुए रिसर्च और एनोवेशन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी के लिए हमें रिसर्च और इनोवेशन की जरूरत है.
11:05 AM हाजीपुर इंजीनियर हत्याकांड में खुलासा, दोस्त और कारोबारी साथी निकला मास्टरमाइंड
10:50 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन किया
PM Narendra Modi inaugurates Indian Science Congress in Mysuru (Karnataka). pic.twitter.com/ICGzJ2t4UR
— ANI (@ANI_news) January 3, 2016
10:45 AM पठानकोट आतंकी हमले में 10 जवान शहीद, 11 घायल
10:29 AM NIA की टीम पठानकोट हमले की जांच करने के लिए पहुंची
10:19 AM बम की धमकी के बाद दिल्ली से कानपुर जाने वाली 25 ट्रेनों की चेकिंग की जाएगी
10:10 AM छत्तीसगढ़: मैनेजमेंट के 3 छात्र लापता
भारत जोड़ो अभियान के तहत ये तीनों छात्र ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए निकले थे. 20 दिसंबर को पुणे से निकले इन छात्रों को 10 जनवरी को ओड़िशा के बालामेला पहुचना था, लेकिन ये छात्र छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बेंद्रे इलाके में अंतिम बार देखे गए. पिछले चार दिनों से उनका कोई अता पता नहीं है. छात्रों का नाम आदर्श और विकास बताया जा रहा है, जबकि उनके तीसरे साथी का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने इन तीनों छात्रों के अपहरण की आशंका जाहिर की है.
10:00 AM इजरायल के पर्सन ऑफ द ईयर बने पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें इजरायल में 'पर्सन ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया है.
09:45 AM ऑड-इवन: परिवहन मंत्री गोपाल राय ने सोमवार की तैयारियों के लिए मीटिंग बुलाई
09:25 AM अमेरिका ने पठानकोट हमले की निंदा की और कहा वो लड़ाई में भारत के साथ
09:15 AM तलाशी के बाद लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस गाजियाबाद से रवाना
09:12 AM पठानकोट: एयरबेस पर धमाके की आवाज सुनाई दी
पठानकोट एयरबेस पर ग्रेनेड धमाके की आवाज सुनाई दी.
09:05 AM पठानकोट में सर्च ऑपरेशन हुआ पूरा
09:00 AM बम की खबर के बाद नई दिल्ली स्टेशन पर तलाशी अभियान तेज
बम की खबर के बाद नई दिल्ली स्टेशन पर तलाशी अभियान तेज.
New Delhi Railway station being searched after bomb scare, dog squad at the spot. pic.twitter.com/gXMMsyRBEi
— ANI (@ANI_news) January 3, 2016
08:53 AM पठानकोट: पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा इंडियन एयरफोर्स बेस पहुंचे
पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा इंडियन एयरफोर्स बेस पठानकोट पहुंचे.
08:48 AM ASI ने चीफ स्टेशन मैनेजर से की जांच करने की अपील
ASI ने चीफ स्टेशन मैनेजर को दिल्ली से कानपुर जाने वाली सभी ट्रेन के प्रस्थान से पहले उसकी पूरी जांच करने की अपील की है.
ASI writes to Chief station manager requesting all Delhi-Kanpur trains be checked before being allowed to leave. pic.twitter.com/da4nefleRR
— ANI (@ANI_news) January 3, 2016
08:35 AM लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में बम की खबर
दिल्ली से कानपुर जाने वाली ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी. मुंबई ATS को ई-मेल से दी गई धमकी. लखनऊ शताब्दी को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया. बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा.
08:15 AM सोनिया गांधी ने मसूरी के पास लाखामंडल के पुराने शिव मंदिर में पूजा किया
शनिवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मंदिर में करीब आधे घंटे तक पूजा की. मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील गौर ने बताया कि राजीव गांधी खुद यहां आना चाहते थे लेकिन वो आ नहीं सके. पूजा के बाद सोनिया गांधी मसूरी लौट गईं.
07:57 AM पद्म पुरस्कारों के लिए लोग पीछे पड़ जाते हैंः गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पद्म पुरस्कारों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पद्म पुरस्कारों के लिए लोग पीछे पड़ जाते हैं.
07:44 AM पीएम मोदी आज मैसूर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैसूर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे
#TopStory PM Narendra Modi to inaugurate Indian Science Congress in Mysuru today.
— ANI (@ANI_news) January 3, 2016
07:15 AM आतंकी की मां ने कहा था- 'मरने से पहले थोड़ा खाना खा लेना'
आतंकियों की पाकिस्तान की गई बातचीत में खुलासा हुआ है कि एक आतंकी की मां ने कहा था कि 'मरने से पहले कुछ खा लेना'
06:45 AM जाट आरक्षण को लेकर सड़कें और रेल मार्ग को जाम करने की चेतावनी
जाट आरक्षण की मांग को लेकर सर्व जाट खाप ने पंचायत चुनाव होने के बाद राज्य की सड़कों और रेल यातायात को अवरुद्द करने का ऐलान किया है. जाट केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
06:02 AM आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय राइफल निशानेबाज फतेह
05:20 AM बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के चुनाव पर्यवेक्षक को हटाया
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के राज्य चुचुनाव पर्यवेक्षक गणेश सिंह को हटाकर जनरल सेकेट्ररी भूपेंद्र यादव को नियुक्त किया है.
04:30 AM तेलंगाना सरकार का नए साल का तोहफा, 18,000 कर्मचारी होंगे नियमित
नए साल के मौके पर तेलंगाना सरकार 18,000 अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने जा रही है. कैबिनेट बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है.
03:44 AM हार्दिक पटेल ने कांग्रेस नेता बीएम मंगुकिया से अपना केस लड़ने से मना किया
पाटीदार समुदाय लोगों के लिए आरक्षण की मांग करने वाले नेता हार्दिक पटेल ने वकील और कांग्रेस नेता बीएम मंगुकिया से अपने केस की पैरवी करने के लिए मना कर दिया है.
03:10 AM एबी बर्धन एक बहुत ही ईमानदार और उच्च चरित्र वाले शख्स थे: गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कम्यूनिस्ट नेता एबी बर्धन की मौत पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें ईमानदार और उच्च चरित्र वाला बताया है.
02:42 AM पीएम मोदी के काफिले के साथ दौड़ लगाने वाला हिरासत में
02:02 AM जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक राजेंद्र कुमार ने कठुआ का दौरा किया
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक राजेंद्र कुमार ने कठुआ जिले के उन सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया जो पंजाब की सीमा से लगते हैं.
01:18 AM सोनिया ने कम्युनिस्ट नेता एबी बर्धन के निधन पर संवेदना व्यक्त की
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कम्युनिस्ट नेता एबी बर्धन के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.
12:30 AM दिल्ली पुलिस ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने मुबीन सैफी 22 साल और पिंटू 22 साल को पकड़ा है. दोनों पर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उसके पिता की पिटाई करने का आरोप है.
12:22 AM सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी फरार बीएसएफ के 2 जवान गिरफ्तार
चलती ट्रेन में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में बीएसएफ के आरोपी जवानों को असम से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को पश्चिम बंगाल की स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
12:21 AM शारजाह वनडे: जिम्बाब्वे से 175 रन से हारा अफगानिस्तान
जिम्बाब्वे ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में रोमांचक अंदाज में अफगानिस्तान को 175 रनों से हरा दिया.