एओसी जेएस धमून ने पठानकोट ऑपरेशन को लेकर एयरफोर्स का आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और यह शनिवार को पूरी रात भी चला. आतंकियों की संख्या को लेकर धमून ने कहा कि अभी कह नहीं सकते कितने आतंकी हैं.
pathankot terror attack IAF official statement says cannot claim how many terrorists are there