scorecardresearch
 
Advertisement

पठानकोट में 6 आतंकी ढेर, लेकिन कितने बाकी...

पठानकोट में 6 आतंकी ढेर, लेकिन कितने बाकी...

पठानकोट एयरबेस पर ऑपरेशन को 42 घंटों से अधि‍क का समय हो गया है. हमले को लेकर रविवार शाम केंद्रीय गृहसचिव ने जानकारी दी है कि 7 जवान ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए हैं और दूसरी ओर चार आतंकी भी मारे गए हैं. ज्वाइंट ऑपरेश में मौजूद एयरफोर्स के ऑफिसर ने कहा है कि अभी एयरबेस में आतंकवादी हैं, कितने हैं, इस पर उन्होंने कुछ कहने से इनकार किया.

six terrorists killed in pathankot operation but officials are unknown about total number of terrorists

Advertisement
Advertisement