scorecardresearch
 

सॉलीसीटर जनरल रोहिंग्टन नरीमन का इस्तीफा

देश के सॉलीसीटर जनरल रोहिंग्टन नरीमन ने सोमवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक कानून मंत्री अश्विनी कुमार से उनके मतभेद चल रहे थे, जिस कारण से नरीमन ने अपना इस्‍तीफा दिया है.

Advertisement
X

देश के सॉलीसीटर जनरल रोहिंग्टन नरीमन ने सोमवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक कानून मंत्री अश्विनी कुमार से उनके मतभेद चल रहे थे, जिस कारण से नरीमन ने अपना इस्‍तीफा दिया है.

नरीमन की नियुक्ति जुलाई 2011 में हुई थी. नरीमन के पहले सॉलीसीटर जनरल गोपाल सुब्रह्म्‍णयम ने भी इस्‍तीफा दे दिया था.

अटॉनी जनरल के बाद सरकार को कानूनी परामर्श देने वाला सॉलीसीटर जनरल दूसरा सबसे बड़ा पद है.

Advertisement
Advertisement