scorecardresearch
 

बौखला गई है जेडीयू, नीतीश करते हैं सुविधा की राजनीतिः सुशील मोदी

कभी हर मंच पर एक साथ दिखने वाले सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार अब एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

कभी हर मंच पर एक साथ दिखने वाले सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार अब एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे.

सोमवार को नीतीश कुमार ने सुशील मोदी पर बेतुकी बयानबाजी करने का आरोप लगाया तो जवाब में आज बिहार बीजेपी के नेता ने मुख्यमंत्री पर सुविधा की राजनीति करने का आरोप मढ़ दिया है.

बौखला गई है जेडीयू, इसलिए नेता बोल रहे हैं अनाप-शनाप
जेडीयू पर हमला बोलते हुए सुशील मोदी ने कहा, 'बीजेपी के पक्ष में जिस प्रकार का जन समर्थन वो देख रहे हैं. पूरे देश में एक लहर चल रही है. बिहार के अंदर तो तूफान की तरह का माहौल बना हुआ है. इसी कारण बौखला कर ये लोग अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.'

सुविधा की राजनीति कर रहे हैं नीतीश कुमार
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने कहा, 'कल मुख्यमंत्री जी ने आडवाणी जी पर जो टिप्पणी की. उन्हें नहीं मालूम कि आडवाणी हमारे सर्वोच्च नेता हैं. कल आडवाणी जी ने खुद नरेंद्र मोदी की तारीफ की और आने वाली 25 तारीख को दोनों नेता एक ही मंच पर दिखेंगे. ये वो लोग हैं जिन्होंने लालू यादव के साथ मिलकर आडवाणी जी को 1991 में गिरफ्तार करवाया था. उस वक्त नीतीश और लालू एक साथ थे, और आज वो आडवाणी जी के प्रशंसक बन गए हैं. सच तो यह है कि ये लोग न तो आडवाणी के प्रशंसक हैं. न ही मोदी के विरोधी. ये सुविधा की राजनीति करने वाले लोग हैं.'

Advertisement

आडवाणी जी उस लोहे के बने हैं जिस पर कभी जंग नहीं लगता
नीतीश पर अपना हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा, 'जो यह कहते हैं कि आडवाणी जी को जंग लग जाएगा. मैं बता दूं कि आडवाणी जी उस लोहे के बने हैं जिस पर कभी जंग नहीं लगता. अशोक का खंभा है न, वो 1600 साल पुराना है. जिसमें आज तक जंग नहीं लगा. विरोधियों को कुछ गलतफहमी हो गई. वो हमारे मेंटर हैं. हमारे अभिभावक हैं. हमारे सर्वोच्च नेता है. आज जो लोग अपने आप को आडवाणी जी प्रशंसक बता रहे हैं, यही लोग एक समय में उन्हें सांप्रदायिक कहते थे. आज जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर रहे हैं, कुछ वैसे ही टिप्पणियां कभी आडवाणी जी पर की जाती थी. ये लोग बयानबाजी करके बीजेपी में विभाजन करना चाहते हैं. पर ये सफल नहीं होंगे.'

गौरतलब है कि मोदी से आडवाणी की नाराजगी पर चुटकी लेते हुए नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि बीजेपी ने अपने लौह पुरुष आडवाणी जी को जंग लगने के लिए छोड़ दिया और अब देश भर में लोहा मांग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement