scorecardresearch
 

मोदी फॉर पीएम, इस खबर में सबसे ज्यादा दिलचस्पी है भारतीयों को गूगल न्यूज सर्च के अनुसार

साल 2013 में किस खबर को सबसे ज्यादा पढ़ा गया. अलग अलग प्रांतों और विचारों वाले लोग इसके कई ढंग से जवाब दे सकते हैं. मगर गूगल न्यूज सर्च की बात करें, तो सेहरा बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के सिर सजता है.

Advertisement
X
बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी
बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी

साल 2013 में किस खबर को सबसे ज्यादा पढ़ा गया. अलग अलग प्रांतों और विचारों वाले लोग इसके कई ढंग से जवाब दे सकते हैं. मगर गूगल न्यूज सर्च की बात करें, तो सेहरा बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के सिर सजता है. इस साल के टॉप 10 न्यूज इवेंट्स की लिस्ट में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट के तौर पर नरेंद्र मोदी का ऐलान सबसे ज्यादा खोजी और पढ़ी गई खबर रहा.

कहा जा सकता है कि यह नतीजा स्वाभाविक ही है क्योंकि हम भारतीय राजनीति में खासी दिलचस्पी लेते हैं. मगर ये पूरा सच नहीं क्योंकि न्यूज लिस्ट में मोदी की ताजपोशी के अलावा सिर्फ एक और राजनीतिक तेवरों वाली खबर जगह बना पाई है और वह है कर्नाटक के विधानसभा सभा चुनावों का नतीजा.

सचिन नहीं द्रविड़ के रिटायरमेंट की खबर खोजी गई
इस लिस्ट में सचिन तेंडुलकर के रिटायरमेंट की खबर नहीं है. मगर एक और शानदार खिलाड़ी का रिटायरमेंट इसमें मौजूद है. ये खिलाड़ी हैं राहुल द्रविड़, जिनके रिटायरमेंट से जुड़ी खबर को सर्च करने वालों की जमात संख्या के हिसाब से तीसरे नंबर पर मौजूद है. द्रविड़ के अलावा सायना नेहवाल को भी खूब सर्च किया गया. वह चौथे पायदान पर हैं.

देश की आर्थिक सेहत बेहतर नहीं है और लोगों को इसकी चिंता भी है, इसका पता भी यह न्यूज सर्च लिस्ट बताती है. ब्लैकबेरी की सेल, विजय माल्या की चर्चित एयरलाइंस किंगफिशर का हाल, एयर इंडिया और इंडियन इकॉनमी से जुड़ी खबरों को खूब पढ़ा गया.

Advertisement

क्राइम की भी एक खबर इस लिस्ट में है और वह दिल्ली गैंगरेप नहीं है. बल्कि आरुषि तलवार के मर्डर केस से जुड़ी खबरों को ज्यादा खोजा गया गूगल न्यूज पर.ज्यादातर गलत वजहों के चलते खबर में रहने वाले यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम भी इस लिस्ट में 10वें नंबर पर मौजूद है.

गूगल इंडिया पर खोजे गए टॉप 10 न्यूज इवेंट्स
1 पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी
2 ब्लैकबेरी सेल
3 राहुल द्रविड़ रिटायरमेंट
4 सायना नेहवाल
5 विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइंस
6 कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजे
7 आरुषि तलवार केस
8 एयर इंडिया न्यूज
9 इंडियन इकॉनमी
10 लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम

ट्रेन के टिकट की सबसे ज्यादा चिंता है भारतीयों को
चेन्नई एक्सप्रेस और कृष3 को पछाड़ा आशिकी 2 ने
सनी लियोन ने पछाड़ा सलमान और कटरीना को
गूगल की स्पोर्ट्स सर्च में भी टॉप पर काबिज हैं सचिन तेंदुलकर

Advertisement
Advertisement