scorecardresearch
 

'तुमने की बेईमानी, मैंने कराया अबॉर्शन'

प्यार में नाकाम जिया खान ने अबॉर्शन भी कराया था. छह पन्नों की चिट्ठी में एक जगह गर्भपात का भी जिक्र है.

Advertisement
X
Jiah Khan
Jiah Khan

प्यार में नाकाम जिया खान ने अबॉर्शन भी कराया था. छह पन्नों की चिट्ठी में एक जगह गर्भपात का भी जिक्र है.

जिया ने लिखा है, 'गोवा का दौरा मेरे जन्मदिन का तोहफा था फिर भी तुमने बेईमानी की. मैंने गर्भपात कराया. तुमने मेरा क्रिसमस और मेरे जन्म दिन का डिनर बर्बाद कर दिया, जबकि मैंने तुम्हारे जन्म दिन को खास बनाने की भरपूर कोशिश की थी. पूरी चिट्ठी में जिया ने अपने साथ हुए धोखे का जिक्र किया है लेकिन खास बात ये है कि चिट्ठी में किसी का नाम नहीं है.
जिया खान की मां ने छह पन्नों की एक चिट्ठी मीडिया में जारी की और अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को कठघरे में खड़ा कर दिया. छह पन्नों की अपनी चिट्ठी में जिया ने अपने साथ हुए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का भी जिक्र किया है.

Advertisement

जिया ने चिट्ठी में लिखा है, 'तुम्हारी तरफ से मैं अपने लिए प्यार और समर्पण नहीं देखती हूं. मुझे डर है कि तुम मुझे मानसिक और शारीरिक रुप से चोट पहुंचाओगे. तुम्हारी जिंदगी सिर्फ पार्टी और लड़कियों तक सीमित है जबकि मेरी जिंदगी तुम और मेरा काम थे. अगर मैं यहां रहती हूं तो तुम्हें मिस करुंगी, इसलिए मैं 10 साल के फिल्मी करियर और सपनों को अलविदा कह रही हूं.'

जिया की खुदकुशी के बाद कई तरह की बातें और वजहें सामने आई लेकिन आत्महत्या के 3 दिन बाद जिया खान के कमरे से बरामद जिया की लिखी 6 पन्नों की चिट्ठी से साफ हो रहा है कि जिया अपनी जिंदगी से आखिर क्यों इतनी परेशान थी.

अपनी चिट्ठी में या यूं कहें कि अपने सुसाइड नोट में जिया ने लिखा है, 'मैं नहीं जानती कि तुमसे ये कैसे कहूं लेकिन अब मैं कह सकती हूं कि मेरे पास खोने को कुछ नहीं. मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं. अगर तुम ये पढ़ रहे हो तो हो सकता है मैं पहले ही दुनिया से विदा हो चुकी होऊंगी.

वैसे तो इस चिट्ठी में कहीं भी किसी का नाम नहीं लिखा गया है लेकिन राबिया खान के मुताबिक चिट्ठी में जिसके लिए जिया ने तुम शब्द का इस्तेमाल किया है वो कोई नहीं अभिनेता आदित्य पंचोली का बेटा सूरज पंचोली ही है जिससे जिया का अफेयर था.

Advertisement

पुलिस अब खत की सच्चाई की छानबीन कर रही है. पुलिस ये भी जांच रही है कि कहीं ये चिट्ठी सात महीने पुरानी तो नहीं जब जिया ने पहली बार खुदकुशी की कोशिश की थी लेकिन इतना तो तय है कि 6 पन्नों की चिट्ठी के सामने आने के बाद जिया खुदकुशी मामले की उलझी परतों को खोलने में मदद जरुर मिलेगी.

Advertisement
Advertisement