scorecardresearch
 

आज होगा इंडिया टुडे माइंड रॉक्‍स समिट 2013 का आगाज

इंडिया टुडे ग्रुप का सालाना इवेंट माइंड रॉक्स समिट 2013 का आज आगाज होने जा रहा है. युवा पीढ़ी की चुनौतियों पर रोशनी डालने वाले इस इवेंट में राजनीति, खेल और बॉलीवुड की कई युवा हस्तियां शिरकत कर रही हैं.

Advertisement
X

इंडिया टुडे ग्रुप का सालाना इवेंट माइंड रॉक्स समिट 2013 का आज आगाज होने जा रहा है. युवा पीढ़ी की चुनौतियों पर रोशनी डालने वाले इस इवेंट में राजनीति, खेल और बॉलीवुड की कई युवा हस्तियां शिरकत कर रही हैं.

माइंड रॉक्स समिट 2013 का विस्तृत कार्यक्रम

समिट में खेल और इंटरटेनमेंट से लेकर सियासी दुनिया से जुड़े तमाम मसलों को नौजवान पीढ़ी के आइने से देखने की पुरजोर कोशिश की जाएगी. माइंड रॉक्स समिट का मकसद है, युवाओं में हौसले की बुनियाद को मजबूत करना और मंजिल हासिल करने की उनमें चुनौतियों से जूझने का जज्बा पैदा करना.

माइंड रॉक्स समिट इंडिया टुडे ग्रुप की नौजवान पीढ़ी को खुद से जोड़ने की एक पहल है. राजनीति, आपसी संबंध औऱ संगीत हर क्षेत्र में युवाओं को जोड़ने की पुरजोर कोशिश हुई है. पिछले 4 साल में माइंड रॉक्स की ये कोशिश कारगर रही. समिट में चर्चाओं के दौर में संगीत की सुरमयी बयार के झोंके भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले है.

Advertisement
Advertisement