scorecardresearch
 

iChowk: 'खामोश' रह कर 'भारी' पड़ सकते थे अमिताभ बच्चन

कहां मामला रफा दफा होता, ये तो नई बहस छिड़ गई. क्या अमिताभ बच्चन सच बोल रहे हैं? क्या अमिताभ वाकई सच बोल रहे हैं? कहीं वो झूठ तो नहीं बोल रहे?

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

अमिताभ को लेकर एक खबर आई. फिर, अमिताभ का खंडन भी आ गया. लेकिन मामला रफा दफा भी नहीं हो पाया - ऊपर से नई बहस छिड़ गई.

क्या अमिताभ बच्चन सच बोल रहे हैं? क्या अमिताभ वाकई सच बोल रहे हैं? कहीं वो झूठ तो नहीं बोल रहे?

खबर
सियासी आरोप-प्रत्यारोपों के बीच खबर आई कि किसान चैनल (डीडी किसान) को प्रमोट करने के लिए अमिताभ को 6.31 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि इस चैनल का बजट ही कुल 47 करोड़ रुपये है.

मामले को उछालते हुए कांग्रेस ने सवाल खड़े किए कि प्रचार के लिए अमिताभ को इतनी बड़ी रकम देने का कोई मतलब नहीं है.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement