scorecardresearch
 

रक्षा मंत्री ने राफेल पर संसद में बहाना बनाया, मुझे हां या ना में जवाब चाहिए: राहुल गांधी

राफेल (Rafale) पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच लड़ाई जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जवाब देने की बजाय लंबा बहाना बनाया. मुझे सिर्फ हां या ना में जवाब दे दीजिए.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- Reuters)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- Reuters)

राफेल (Rafale) पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच लड़ाई जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जवाब देने की बजाय लंबा बहाना बनाया. मुझे सिर्फ हां या ना में जवाब दे दीजिए कि राफेल का कॉन्ट्रैक्ट HAL से छीन कर अनिल अंबानी की कंपनी को क्यों दिया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जब आपने ये बायपास सर्जरी की तो क्या रक्षा मंत्रालय और एयरफोर्स ने कोई आपत्ति जताई थी. राफेल का कॉन्ट्रैक्ट 136 से घटाकर 36 क्यों किया गया. आपको बता दें कि इस डील में कांग्रेस भारी घोटाले का आरोप लगा रही है तो मोदी सरकार इससे इनकार कर रही.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि किस आधार पर अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट दिया गया. इसका जवाब मुझे अभी तक नहीं मिला. रक्षा मंत्री दावा करती हैं कि वे HAL की मदद कर रहीं हैं. दसॉ को बिना जहाज दिए 20 हजार करोड़ का पेमेंट मिल चुका है, जबकि HAL को पेमेंट अब भी बकाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष का हमला यहीं नहीं थमा. उन्होंने आगे कहा कि निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री नहीं कहना चाहिए बल्कि नरेंद्र मोदी की प्रवक्ता कहना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि देश के चौकीदार लोकसभा में आने से डरते हैं, अगर नरेंद्र मोदी जी मेरे साथ 15 मिनट डिबेट कर लें तो सब कुछ साफ हो जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार ने चोरी की है.

इससे पहले विमान सौदे में कथित गड़बड़ी का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को भी छाया रहा. संसद में इस मसले जमकर हंगामा हुआ. रक्षा मंत्री ने आज फिर इस पूरे मसले पर संसद में जवाब दिया. रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया.

रक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल द्वारा उठाए गए सारे सवाल गलत हैं. सीतारमण ने कहा कि मुझे एचएएल से इसकी पुष्टि मिल चुकी है कि साल 2014-18 के दौरान 26,570.80 करोड़ रुपये के कांट्रैक्ट पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. लगभग 73,000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए जाने हैं. ऐसे में सदन में दिए गए मेरे वक्तव्य पर संदेह करना गलत एवं गुमराह करने वाली बात है.

Advertisement
Advertisement