scorecardresearch
 

रेप के बाद लाश पर लिख दिया 'मराठा'

देशभर में महिलाओं के खिलाफ जघन्‍य अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कर्नाटक के बेगलाम में कॉलेज की 20 साल की छात्रा से रेप के बाद उसकी हत्‍या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरिंदों ने युवती के शरीर पर 'मराठा' शब्‍द गोद दिया.

Advertisement
X

देशभर में महिलाओं के खिलाफ जघन्‍य अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कर्नाटक के बेगलाम में कॉलेज की 20 साल की छात्रा से रेप के बाद उसकी हत्‍या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरिंदों ने युवती के शरीर पर 'मराठा' शब्‍द गोद दिया.

युवती का शव वारदात के अगले दिन शनिवार सुबह उसके गांव सुलेभवी के बाहरी इलाके से बरामद हुआ. अपराधियों ने लड़की के चेहरे को बुरी तरह जख्‍मी कर दिया था. उसके बदन पर पूरे कपड़े भी नहीं थे.

जानकारी के मुताबिक, बर्बरता का शिकार बनी लड़की बेगलाम में ही डिग्री कॉलेज की स्‍टूडेंट थी. शुक्रवार शाम को वह परीक्षा देकर घर लौट रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने उसे अगवा  कर लिया. लड़की के परिजनों ने शनिवार को पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई. बाद में लड़की के पिता ने कपड़े और चप्‍पल के आधार पर शव की शिनाख्‍त की.

इस घटना के बारे में बेगलाम के एसपी संदीप पाटिल ने बताया कि युवती हर दिन बस से कॉलेज जाया करती थी. 26 अप्रैल को वह बस स्‍टैंड पहुंची और उसने अपने दोस्‍तों से बताया कि उसे कुछ काम है. इसके बाद वह दोस्‍तों के साथ नहीं गई. बाद में यह घटना सामने आई.

Advertisement

बहरहाल, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. घटना पर पुलिस अधिकारियों की बैठक हो रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement