scorecardresearch
 

जिया खान सुसाइड केस की सुनवाई पर स्टे जारी रखने से बॉम्बे HC का इनकार

जिया खान सुसाइड मामले में अभिनेता सूरज पंचोली को सीबीआई की चार्जशीट में नामजद किया गया है. हालांकि जिया खान का परिवार सीबीआई इंक्वायरी से भी असहमत है.

Advertisement
X

बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को जिया खान सुसाइड मामले में स्टे बरकरार रखने संबंधी याचिका खारिज कर दी. यह याचिका जिया खान की मां राबिया खान ने दायर की थी.

जिया खान सुसाइड मामले में अभिनेता सूरज पंचोली को सीबीआई की चार्जशीट में नामजद किया गया है. हालांकि जिया खान का परिवार सीबीआई इंक्वायरी से भी असहमत है.

परिवार ने कहा- ये हत्या है
सीबीआई ने अपनी जांच में कहा है कि जिया खान ने आत्महत्या की थी, जिसका विरोध उसका परिवार कर रहा है. परिवार का कहना है कि यह हत्या का मामला है.

फरवरी में लगाई थी रोक
बता दें कि यह केस मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को तब ट्रांसफर किया गया था जब राबिया खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी देकर आरोप लगाया था कि जुहू पुलिस इस मामले में सही से तहकीकात नहीं कर रही है. कोर्ट ने 25 फरवरी को मामले की सुनवाई पर रोक लगाई थी.

Advertisement

जिया खान केस से जुड़े ये खुलासे और अहम खबरें पढ़ना न भूलें...


1. जिंदगी की जंग हारी जिया की अनकही दास्तां, जिसकी मौत आज भी है पहेली
2. जिया के गर्भपात के बाद सूरज ने खुद टॉयलेट में बहाया था उसका भ्रूण

3. सूरज पंचोली ने कहा-मेरा नाम जिया के साथ हमेशा जोड़ा जाएगा
5. बहुत सहन किया, पर अंत में टूट गई जिया खान
5. जिया खान के नाखून से मिले थे मांस के टुकड़े!

Advertisement
Advertisement