scorecardresearch
 

आसाराम हैं नौटंकी राम, जेल में डाल दो तो सुधर जाएंगे: शरद यादव

नाबालिग से रेप के मामले में एक ओर जहां सियासी गलियारों से आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू को समर्थन मिल रहा है वहीं जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि आसाराम तमाशाराम और नौटंकीराम हैं.

Advertisement
X
शरद यादव
शरद यादव

नाबालिग से रेप के मामले में एक ओर जहां सियासी गलियारों से आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू को समर्थन मिल रहा है वहीं जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि आसाराम तमाशाराम और नौटंकीराम हैं.

शरद यादव ने कहा, 'आसाराम तमाशा राम और नौटंकी राम हैं. उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. जब वो जेल जाएंगे तो सुधर जाएंगे.'

उन्होंने आसाराम पर आरोप लगाते हुए कहा, 'आसाराम भू माफिया चलाते हैं, वो ड्रामैटिक इंसान हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राजस्थान सरकार उन्हें गिरफ्तार करवाने में कामयाब क्यों नहीं हो पाई.'

आसाराम पर लगा रेप का आरोप
आसाराम बापू पर 16 साल की एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि बापू ने ऐन स्वतंत्रता दिवस पर यानी 15 अगस्त को जोधपुर के अपने आश्रम में उसके साथ रेप किया है. दिल्ली के कमला मार्केट थाने में दी गई एक शिकायत में 16 साल की इस लड़की ने ना सिर्फ बापू को अपना गुनहगार बताया है, बल्कि मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में भी उसने बापू पर जोर-जबरदस्ती करने की बात कही है.

Advertisement

आसाराम की सफाई
रेप के आरोप में घिरे आसाराम ने खुद के निर्दोष होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लड़की उनकी पोती जैसी है और उसके साथ वह ऐसा काम कैसे कर सकते हैं. उन्होंने अपनी तुलना महात्मा बुद्ध से करते हुए कहा कि उन्हें भी ऐसे आरोप झेलने पड़े थे. आसाराम ने कहा, 'मैं बेकसूर हूं. लड़की को कुछ लोगों ने गुमराह किया है. देर-सवेर वह और उसका परिवार इसका एहसास करेंगे और मेरे पास आएंगे.' उन्होंने कहा, 'यह एक साजिश है. मैं जानता हूं कि इसके पीछे कौन है लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताना चाहता.'

तिहाड़ में वक्त गुजारना चाहता हूं
आसाराम ने कहा, 'अगर वे मुझे जेल में भी डाल देते हैं, तो हंसते हुए जेल जाने को तैयार हूं. मैं तिहाड़ जेल में कुछ समय बिताना चाहता हूं. मैं समझता हूं कि जेल मेरा बैकुंठ है.' आसाराम ने अपने अनुयायियों से शांत रहने, धैर्य रखने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि लड़की के परिवार को कोई नुकसान न पहुंचे.

Advertisement
Advertisement