scorecardresearch
 

लड़की मेरी पोती जैसी है, जेल मेरा बैकुंठ है: आसाराम

जोधपुर में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में घिरे आध्यात्मिक गुरु आसाराम ने खुद के निर्दोष होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लड़की उनकी पोती जैसी है और उसके साथ वह ऐसा काम कैसे कर सकते हैं.

Advertisement
X
आसाराम बापू
आसाराम बापू

जोधपुर में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में घिरे आध्यात्मिक गुरु आसाराम ने खुद के निर्दोष होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लड़की उनकी पोती जैसी है और उसके साथ वह ऐसा काम कैसे कर सकते हैं.

उन्होंने अपनी तुलना महात्मा बुद्ध से करते हुए कहा कि उन्हें भी ऐसे आरोप झेलने पड़े थे.

पढ़ें, लड़की की शिकायत का तारीखवार ब्यौरा

आसाराम ने कहा, 'मैं बेकसूर हूं. लड़की को कुछ लोगों ने गुमराह किया है. देर-सवेर वह और उसका परिवार इसका एहसास करेंगे और मेरे पास आएंगे.' उन्होंने एक गुजराती न्यूज चैनल से कहा, 'यह एक साजिश है. मैं जानता हूं कि इसके पीछे कौन है लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताना चाहता.'

तिहाड़ में वक्त गुजारना चाहता हूं
आसाराम ने कहा, 'अगर वे मुझे जेल में भी डाल देते हैं, तो हंसते हुए जेल जाने को तैयार हूं. मैं तिहाड़ जेल में कुछ समय बिताना चाहता हूं. मैं समझता हूं कि जेल मेरा बैकुंठ है.' आसाराम ने अपने अनुयायियों से शांत रहने, धैर्य रखने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि लड़की के परिवार को कोई नुकसान न पहुंचे.

Advertisement

राजनीति के गलियारों में भी हैं आसाराम के भक्त

नाबालिग लड़की के माता-पिता ने दिल्ली के कमला मार्केट थाना में 20 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वे लोग जोधपुर के आश्रम में गए थे तो आसाराम ने लड़की से यौन हिंसा की थी.

Advertisement
Advertisement