scorecardresearch
 

पढ़ें: क्यों सीबीआई पूछताछ से भागा भंवरी का पति?

भंवरी देवी अपहरण की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है तो क्या इसलिए सीबीआई ने पूछताछ का अलग तरीका अपना लिया है. बुधवार की रात जोधपुर में सीबीआई सर्किट हाउस में पूछताछ के दौरान भंवरी का पति अमरचंद फरार हो गया. देर रात अमरचंद तो पकड़ा गया लेकिन सीबीआई के एक नौजवान के साथ पूछताछ की जो तस्वीरें सामने आई, उसे जानकर आप भी चौंक पड़ेंगे.

Advertisement
X

भंवरी देवी अपहरण की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है तो क्या इसलिए सीबीआई ने पूछताछ का अलग तरीका अपना लिया है. बुधवार की रात जोधपुर में सीबीआई सर्किट हाऊस में पूछताछ के दौरान भंवरी का पति अमरचंद फरार हो गया. देर रात अमरचंद तो पकड़ा गया लेकिन सीबीआई के एक नौजवान के साथ पूछताछ की जो तस्वीरें सामने आई, उसे जानकर आप भी चौंक पड़ेंगे.

राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के बाद भंवरी के भंवर में फंसने की बारी खुद सीबीआई की लग रही है. दरअसल सीबीआई के पूछताछ से जुड़ा एक वीडियो आजतक के पास है जिसमें जोधपुर के सर्किट हाऊस में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी का कच्चा चिट्ठा उजागर होता है. यह वीडियो भंवरी देवी कांड में पूछताछ के दौरान सीबीआई कैसे काम कर रही है इसका खुलासा और सबूत भी है.

इस वीडियो में यह खुलासा हुआ कि सीबीआई कैसे करती है पूछताछ और गवाहों से कैसे उगलवाया जाता है सच. साथ ही इंटरोगेशन रूम में गवाह से कैसा सलूक होता है इस बात का भी सबूत है. यह वीडियो चीख चिल्ला कर कर रही है सीबीआई का सच बयां.

ये वीडियो जोधपुर में भंवरी देवी कांड की जांच कर रही सीबीआई के कैंप कार्यालय का है. ये कैंप जोधपुर के सर्किट हाऊस में है. सर्किट हाउस के दूसरी मंजिल पर बने कमरों में सीबीआई कथित आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ये वीडियो बुधवार की रात का है जिसमें एक निर्वस्त्र युवक छत की तरफ दोनों हाथ ऊपर किये हुए है और उससे पूछताछ जारी है. वीडियो में युवक काफी डरा-सहमा सा दिख रहा है और वो काफी देर तक अपने दोनों हाथ ऊपर किये खड़ा है. इस वीडियो में एक और व्यक्ति भी दिखता है जो कथित तौर पर सीबीआई का बताया जाता है.

Advertisement

जोधपुर में आजतक की टीम ने जब इस मामले की पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे युवक का नाम जाकिर है जिसे सीबीआई ने बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. आजतक को ये भी पता चला कि जाकिर जोधपुर के हाइवे पर राज होटल पर काम करता है. जाकिर पहले से भंवरी देवी और उसके पति अमर चंद को जानता था. जिस दिन भंवरी लापता हुई उस दिन अमर चंद ने जाकिर के होटल पर खाना खाया था. जाकिर सीबीआई के लिए अहम गवाह है और इसीलिए उससे पूछताछ की जा रही है.

इधर सीबीआई को जब इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली तो अधिकारी हक्के बक्के रह गये. आजतक से बातचीत में सीबीआई ने आधिकारिक रूप से इस वीडियो पर सवाल उठाए हैं. सीबीआई का कहना है कि इस सिलसिले में जब तक कोई छानबीन नहीं हो जाती है एजेंसी इस वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी इस वीडियो को अबतक भले ही सही न बताए लेकिन ये सनसनीखेज तस्वीरें सीबीआई के तहकीकात के तरीके पर गंभीर सवाल उठाती है.

Advertisement
Advertisement