एक खबर ने राजस्थान के कम से कम डेढ़ सौ नेताओं, अफसरों और पुलिस अफसरों की नींद उड़ा दी है. खबर है ही कुछ ऐसी...सीबीआई को अजमेर के एक बैंक लॉकर से भंवरी देवी की डेढ़ सौ सीडी मिली हैं. इनमें कुछ सीडी में तो ब़ड़े-बड़े दिग्गज नेता न सिर्फ भंवरी के साथ डांस कर रहे हैं, बल्कि भंवरी की डांस पर नोट भी लुटा रहे हैं.