scorecardresearch
 

डीएलएफ के केपी सिंह को वर्ष का एशियाई उद्यमी पुरस्कार

देश की रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ के चेयरमैन केपी सिंह, महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा, अभिनेता आमिर खान तथा अक्षय कुमार को उनकी अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिये एशियाई पुरस्कारों में सम्मानित किया गया है.

Advertisement
X
केपी सिंह
केपी सिंह

देश की रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ के चेयरमैन केपी सिंह, महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा, अभिनेता आमिर खान तथा अक्षय कुमार को उनकी अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिये एशियाई पुरस्कारों में सम्मानित किया गया है. इन हस्तियों को मंगलवार रात सम्मानित किया गया.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

लेबारा के सहयोग से दिये जाने वाले एशियाई पुरस्कार की शुरुआत पिछले साल की गयी थी. इसका मकसद वैसी हस्तियों की उपलब्धियों की पहचान करना है जिनका जन्म या उनका परिवार भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान या बांग्लादेश का रहने वाला है.

‘प्राइसवाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) उद्यमी’ पुरस्कार के लिये चुने गये के पी सिंह ने बयान में कहा कि वह अपना पुरस्कार उन युवाओं और महिलाओं को समर्पित करते हैं जो बेहतर और मजबूत भारत बनाने के लिये जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं.

महिंद्रा को ‘लायॅड्स बैंकिंग ग्रुप बिजनेस लीडर आफ द ईयर’ तथा एचसीएल टेक्नोलाजीज के शिव नडार को ‘लॉयड्स बैंकिंग ग्रुप फिलेनथ्रापिस्ट आफ द ईयर’ पुरस्कार दिया गया है. इसके अलावा अक्षय कुमार, आशा भोसले तथा आमिर खान को भी सम्मानित किया गया है.

Advertisement

जिन अन्य लोगों को पुरस्कृत किया गया, उनमें रवि शंकर, जे सिएन, रसेल पीटर, इरेन खान, मुरली, बुंकर राय, अमित सिंघल, फ्रेडी मर्करी तथा मीरा सयाल शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement