scorecardresearch
 

डीएलएफ के 800 कर्मचारी कम हुए

देश की सबसे बड़ी रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ में कर्मचारियों की तादाद वर्ष 2007-08 के मुकाबले वर्ष 2008-09 में 800 से ज्यादा घट गई लेकिन कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या इन लोगों की छंटनी की गई है.

Advertisement
X

देश की सबसे बड़ी रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ में कर्मचारियों की तादाद वर्ष 2007-08 के मुकाबले वर्ष 2008-09 में 800 से ज्यादा घट गई लेकिन कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या इन लोगों की छंटनी की गई है.

कंपनी की वेबसाइट में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2008 को कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 818 घटकर 2882 पर आ गई जबकि एक साल पहले कंपनी में 3700 कर्मचारी थे.

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ने उक्त संख्या में लोगों की छंटनी की है डीएलएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कर्मचारियों की छंटनी की जानबूझकर कोई कोशिश नहीं की गई. लोगों ने बेहतरी के लिए कंपनी छोड़ी है. पिछले साल नवंबर में डीएलएफ के अध्यक्ष के.पी. सिंह ने जब कर्मचारियों की छंटनी की बात स्वीकार थी उस दौरान एक बखेड़ा खड़ा हो गया था जिसके बाद सिंह ने बात पलट दी थी.

Advertisement
Advertisement