scorecardresearch
 

संसद में ए. राजा मसले पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही बाधित

आखिरकार दबाव के चलते स्पेकट्रम राजा ने इस्तीफा दे दिया, लेकिन राजा के जाने से भर से ये कहानी खत्म नहीं होने वाली है. कम से कम विपक्ष का तो यही कहना है.

Advertisement
X

आखिरकार दबाव के चलते स्पेकट्रम राजा ने इस्तीफा दे दिया, लेकिन राजा के जाने से भर से ये कहानी खत्म नहीं होने वाली है. कम से कम विपक्ष का तो यही कहना है.

संसद की कार्यवाही शुरू हाने के बाद विपक्ष के रवैये से साफ है कि आज भी सदन में हंगामा होगा. बीजेपी और लेफ्ट ने मांग की है कि उन्हें स्पेक्ट्रम के अलावा आदर्श और सीडब्ल्यूजी मामले में भी जेपीसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.

बीजेपी का कहना है कि राजा के जाने से इस मुद्दे पर कोई फर्क नहीं पड़ता, जांच और कार्रवाई जरूरी है.

Advertisement
Advertisement